बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है मेजबानी कोई मुद्दा नहीं है, ये तो सिर्फ एक तटस्थ स्थल पर खेलने की बात है, क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि सवाल ये नहीं है कि पीसीबी मेजबानी कर रही है, बल्कि ये टूर्नामेंट के स्थल की बात है. अभी जिस तरह की चीजें हैं उससे साफ है कि हमें तटस्थ जगह चाहिए.
साथ ही बीसीसीआई के अधिकारी ने ये भी कहा कि अगर एशियाई क्रिकेट परिषद इस बात से खुश है कि एशिया कप बिना भारत के हो तो ये अलग बात है. लेकिन भारत एशिया कप में उसी कंडीशऩ में हिस्सा लेगा जब पाकिस्तान में मैच नहीं होंगे, बल्कि कहीं दूसरी जगह पर होंगे.
गौरतलब है कि जब भारत एशिया कप की मेजबानी कर रहा था और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा को लेकर दिक्कत हुई थी तो फिर यूएई में भारत ने एशिया कप का आयोजन करवाया था. बीसीसीआई के अधिकारी ने इस टूर्नामेंट का उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान भी कुछ ऐसा ही कर सकता है.