चिल्फी चौकी के ग्राम बोड़तराकला में छेड़छाड़ की नाबालिग पीड़िता ने आग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की…… गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती कराया…

चिल्फी चौकी के ग्राम बोड़तराकला में छेड़छाड़ की नाबालिग पीड़िता ने आग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की…… गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती कराया…

 लोरमी/ चिल्फी चौकी के ग्राम बोड़तराकला में छेड़छाड़ की पीड़ित नाबालिग ने मंगलवार को केरोसिन उड़ेला करआग लगा ली. आग लगने के बाद चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे और आग बुझाई. युवती को गंभीर हालत में लोरमी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया.

पूरा मामला चिल्फी चौकी का है, जहां 14 वर्षीय नाबालिग घर में अकेली थी. इस दौरान उन्होंने अपने शरीर में केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसे परिजन और पड़ोसियों ने 108 की मदद से लोरमी अस्पताल में भर्ती कराया.

डॉक्टर दिनेश साहू ने बताया कि नाबालिक 90 प्रतिशत तक जल चुकी है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं इस दौरान नाबालिग का बयान नायब तहसीलदार माहेश्वर उइके द्वारा लिया गया.

मामले को लेकर चिल्फी चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर ने बताया कि अब तक युवती के द्वारा आत्महत्या करने की प्रयास के कारण अज्ञात है. साथ ही मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि नाबालिग युवती ने बीते 15 दिसंबर को चिल्फी चौकी में गांव के ही दो युवकों पर रात में घर के सामने से अपहरण कर छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी भागवत जायसवाल और जानशन निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. अभी दोनों आरोपी की जमानत नहीं हुई है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *