आईपीएल 2020 : चेन्नई सुपर किंग्स की पहले मैच में शानदार जीत
अबू धाबी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का UAE में धमाकेदार आगाज हुआ है. 13वें सीजन के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर बेहतरीन शुरुआत की है. यहां मैच में रायडू और डुप्लेसि की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई ने पिछले सीजन का बदला लेते हुए मुंबई को 5 विकेट से मात दे दी. चेन्नई की तरफ से रायडू ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए.
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 20 ओवर में 163 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पहले 2 ओवरों में ही अपने दोनों ओपनरों का विकेट गंवा दिया. MI के लिए पहला मैच खेल रहे ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन ने अपने-अपने पहले ओवरों में ही विकेट निकाल लिए. कुछ हद तक यहां चेन्नई दवाब में दिखने लगी थी लेकिन तभी क्रीज पर आए फील्डिंग में कमाल करने वाले डुप्लेसि और रैना की जगह टीम का मिडल ऑर्डर संभालने वाले रायडू. दोनों ने आते ही धीरे धीरे शॉट्स खेलना शुरू किया और इसके बाद एग्रेसिव रवैया अपनाया. 15 ओवरों में ही टीम ने 2 विकेट खोकर 120 रन बना लिए थे लेकिन तभी राहुल चाहर ने 16वां ओवर पूरा होने से पहले रायडू का सबसे अहम विकेट लेकर मुंबई की झोली में तीसरा विकेट डाला. रायडू ने शानदार 71 रनों की पारी खेली।