रायपुर,19 सितंबर 2020। राजधानी में 21 सितंबर की रात से एक हफ़्ते के कड़े लॉकडॉउन के आदेश के बावजूद इस हफ़्ते के बीच जो परीक्षाएँ हैं , वे परीक्षाएँ होंगी और परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं होगी। रायपुर कलेक्टर भारती दासन ने इसे लेकर पृथक व्यवस्था बनाई है, जिसके विस्तृत निर्देश पृथक से जारी होंगे।
रायपुर कलेक्टर भारती दासन ने कहा
“22 को ICAR की परीक्षा है,23 को छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग की काउंसिलिंग है और 28 को क्लेट की परीक्षा है.. इन में से हर परीक्षा होगी और परीक्षार्थियों को परेशान होने की जरुरत नहीं है, उनके प्रवेश पत्र को ही ई पास के रुप में मान्य किया जाएगा”
इस संदर्भ में विस्तृत मार्गदर्शन आदेश पृथक से कुछ देर बाद जारी हो रहा है।हालाँकि मूल भाव वही होगा जो कि कलेक्टर भारती दासन ने कहा है। बहरहाल कंटेनमेंट ज़ोन बनाकर कड़ी बंदी की तैयारियों की खबरों से परेशान परीक्षार्थियों के लिए यह व्यवस्था मुकम्मल राहत देने वाली है।