लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू
नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के छठे चरण के 59 सीटों के लिए सात राज्यों में वोटिंग शुरू हो गई है। 59 सीटों पर 10.17 करोड़ से अधिक मतदाता रविवार को ईवीएम का बटन दबाकर 979 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके साथ ही 483 सीटों पर चुनाव पूरा हो जाएगा। शेष एक चरण में 59 सीटों के लिए 19 मई को मतदान होगा। छठे चरण में चार पूर्व मुख्यमंत्री और कुछ केंद्रीय मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है।
छठे चरण में 07 राज्यों की जिन 59 लोकसभा सीटों पर वोट पड़ने हैं, उनके लिए शुक्रवार को ही चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था। इसके अलावा आज त्रिपुरा की पश्चिमी लोकसभा सीट के मतदान केंद्र संख्या 168 और पुडुचेरी, बैरकपुर व अरामबाग के भी एक-एक मतदान केंद्र पर री-पोलिंग हो रही है। राजधानी दिल्ली के शामिल होने से छठा चरण बेहत महत्वपूर्ण हो गया है। इसके अलावा इस चरण में कई वीवीआईपी नेताओं के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला होगा। 2014 में इन 59 सीटों में से 45 भाजपा ने, 8 तृणमूल ने, 2 कांग्रेस ने और सपा व लोजपा ने 1-1 सीट जीती थीं।