कांग्रेस और भाजपा में बुनियादी फर्क भाजपा वोट लेने चावल उत्सव मनाती थी, कांग्रेस वादा पूरा करने

कांग्रेस और भाजपा में बुनियादी फर्क भाजपा वोट लेने चावल उत्सव मनाती थी, कांग्रेस वादा पूरा करने

 

चावल उत्सव कांग्रेस की वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता का उत्सव है -कांग्रेस

रायपुर/12 मई 2019। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मनाया जाने वाला चावल उत्सव कांग्रेस की अपने वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता का उत्सव है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनावों के अपने जन घोषणा पत्र में जनता से जो वादे किए थे कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार उसे ईमानदारी से पूरा करना शुरू कर चुकी है। कांग्रेस ने हर परिवार को सस्ते दर पर चावल उपलब्ध करवाने का वादा किया था। कांग्रेस सरकार उसे भी पूरा करने जा रही है प्रदेश भर के राशन दुकानों में चावल उत्सव का आयोजन इसी लिए किया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा यही बुनियादी फर्क है कांग्रेस और भाजपा में। कांग्रेस जो वादे करती है, उसे पूरा करती है भाजपा की तरह चुनाव के बाद उसे भूलती नही है। पिछले दो चुनावो में भाजपा ने गरीबो को चावल देने का वादा कर वोट हासिल किया चुनाव के पहले बेतहाशा राशन कार्ड बनवाया सरकार में आने के बाद राशन कार्डों को फर्जी बता कर लाखो लोगो को चावल से वंचित रखा गया। भाजपा चुनाव सामने देख कर चावल उत्सव मनाती थी। कांग्रेस की सरकार लोकसभा चुनाव के बाद चावल उत्सव मनाने जा रही। कांग्रेस ने अपने वायदे के अनुसार किसानों का कर्ज माफ किया। धान की खरीदी 2500 रुपये प्रति क्विंटल में किया। 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा कर दिया। युवाओ के लिए सरकारी नौकरी के दरवाजे खोल कर 17000 शिक्षकों की भर्ती नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई। छोटे प्लाट की रजिस्ट्रियां शुरू की गई। किसानों की जमीन वापस की गई। तेंदूपत्ता संग्रहको की मानदेय राशि 2500 से बढ़ाकर 4000 रुपये किया गया। वादों को पूरा करने के ईमानदार निर्णयों के कारण जनमानस में कांग्रेस के प्रति भरोसा और बढ़ा है।

 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *