पूछा-विधानसभा उपाध्यक्ष के नाम का अनुमोदन कब हो गया

पूछा-विधानसभा उपाध्यक्ष के नाम का अनुमोदन कब हो गया
  • विधायक दल की बैठक में पहुंची संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा के तेवर सख्त

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पहुंची कांग्रेस की संगठ प्रभारी कुमारी सैलजा के तेवर बेहद सख्त थे। करीब आधे घंटे तक बैठक में मौजूद रही कुमारी सैलजा को लेकर खबरें है कि उन्होंने विधायको को संगठन से मजबूत तालमेल बनाकर रखने के सख्ती से निर्देश दिये हैं। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में संतराम नेताम का नाम आने पर संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा ने यह पूछा कि यह नाम कब तय हुआ और इसे दिल्ली की मंजूरी कब मिली। इसके पहले पीएल पुनिया संगठन प्रभारी थे, उनकी रवानगी के बाद संगठन प्रभारी का दायित्व सम्हाल रहीं कुमारी सैलजा के अंदाज ने बताया कि, अब मामला पहले जैसा नहीं है। अब तक की परंपरा से बिल्कुल अलग संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा ने विधायक दल को बैठक के आखिरी में उद्बोधन दिया जबकि इसके पहले आखिरी उद्बोधन सीएम बघेल देते थे।

सख्त तेवर और दो टूक अंदाज में बात

बेहद सुदीर्घ राजनैतिक अनुभव वाली कुमारी सैलजा ने विधायक दल की बैठक में, ब्लॉक अध्यक्षों से मिले इनपुट के आधार पर विधायकों को स्पष्ट रूप से कहा कि संगठन को पर्याप्त तवज्जों देना सुनिश्चित करिए। संगठन या कि कार्यकर्ता यदि नाराज हुआ तो कुछ काम नहीं आएगा। खबरे यह भी हैं कि बैठक में संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और संगठन की सक्रियता की सराहना की। संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा करीब आधे घंटे तक बैठक में रहीं लेकिन उनके तेवर की चर्चा बनी रही।

अरसे बाद बैठक में आए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत-

प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा की उपस्थिति में विधायक दल की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत भी मौजूद थे। अरसे बाद डॉ महंत बैठक में आए थे। केंद्र की राजनीति की वजह से डॉ. महंत और कुमारी सैलजा अच्छे परिचित है। सूत्रों के अनुसार पीसीसी संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा ने जानकारी ली थी कि वरिष्ठ चेहरों में कौन हैं जो दूरी बनाए हुए हैं या कि ऐसे मंचों से दूर किए गए है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *