इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की….कैप्शन में लिखा है, ‘जो हाथ आप अपने प्यार और सपोर्ट में उठाते हैं वो मेरी ताकत हैं…
अमिताभ बच्चन को बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बिग बी हॉस्पिटल से सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं और फैन्स के साथ जुड़े हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ कुछ पॉजिटिव लाइनें लिखी हैं।
अमिताभ बच्चन ने तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी झलक देखने के लिए भीड़ इकट्ठी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘जो हाथ आप अपने प्यार और सपोर्ट में उठाते हैं वो मेरी ताकत हैं… इसे मैं अपने सिस्टम से कभी गायब नहीं होने दूंगा, इसलिए भगवान मेरी मदद कीजिए।’ साथ ही उन्होंने लिखा है, ये Jalsa के फाटक आज sealed हैं सुनसान हैं .. लेकिन उम्मीद पे दुनिया क़ायम है। ईश्वर ने चाहा तो ये जल्द ही फिर से प्यार से भरे होंगे।