मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के संजीवनी बजट का महिला कांग्रेस ने किया स्वागत
रायपुर/3 मार्च 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के संजीवनी बजट का स्वागत करते हुये महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने कहा कि यह बजट ऐतिहासिक बजट है। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा महिलाओं के रोजगार एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए यह बजट लाया है ।
महिला सुरक्षा के लिये वाहनों में 14.40 करोड़ के जीपीएस सिस्टम लगवाने का प्रावधान है। इस बजट के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के नये आयाम मिलेंगे ।
इसके तहत 27 जिलों में गढ़ कलेवा के लिये 10 करोड़ का प्रावधान है। इस बजट में न केवल महिलाओं का अपितु सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है महिलाओ के शिक्षा स्तर को और अधिक मज़बूत बनाने हेतू भी इस बजट में प्रावधान रखा गया है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के इस बजट को संजीवनी बजट बताया। वहीं कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ स्वस्थ एवं सुपोषित नई युवा पीढ़ी का निर्माण की भावना के साथ सुपोषण, स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी एवं विस्तार तथा युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक एवं उत्पादक रूप में उपयोग कर उनको राज्य के सशक्त संसाधन के रूप में विकसित करने पर केंद्रित है।