आज के लाभ के बजट में राजीव गांधी किसान न्याय योजना व शिक्षाकर्मी संविलियन, युवाओं सहित कई योजनाओं के लिए भूपेश सरकार को सलाम : अंकित
रायपुर/03 मार्च 2020। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि आज कांग्रेस सरकार की ओर से गाँव, गरीब, युवा, किसान, बेरोजगार के साथ-साथ गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ को ओर बढ़ता हुआ अपना दूसरा बजट प्रस्तुत करने पहुंचे माटीपुत्र किसानपुत्र जमीन से जुड़े मुख्यमंत्री भूपेश है तो भरोसा है वाली बात को सार्थक करते हुए बजट प्रस्तुत करते समय जो जैकेट पहना था। वो छत्तीसगढ़ी किसानी गमछे से बना हुआ है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर सभी किसान भाई करते हैं। अंकित ने बताया कि 1 लाख 2 हजार 907 करोड़ के बजट में सबसे पहले तो आज के बजट की खासियत ये रही कि मात्र दूसरे बजट में अपनी एक और घोषणा को पूरा करते हुए शेष बचे 16,000 शिक्षाकर्मियों में से 2020 तक 2 वर्ष पूरा कर चुके शिक्षा कर्मियों का संविलियन को हरी झंडी दी गयी। साथ ही साथ 1 जुलाई 2020 को लगभग का संविलियन तय हो गया । दूसरी बड़ी बात राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अपने वादे को पूरा करने 2500 में शेष बची राशि किसान भाइयों को देने 5100 करोड़ का प्रावधान किया गया है । 2020- 21 का ये बजट 2 हजार 431 करोड़ के लाभ का बजट है ।
अंकित ने बताया कि इस 1 लाख के कुल बजट का पुनः लगभग 11000 करोड़ रुपये कृषि के विभिन्न कार्यक्रमों हेतु प्रस्तावित है जिसमे फसल बीमा,कृषि विकास, एकीकृत बागवानी,जैविक खेती विकसित योजना,वाटर शेड,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, नरवा गरुवा घुरुआ बॉडी हेतु 1603 करोड़, 5 हार्स पवार तक निशुल्क विद्युत हेतु 5 लाख 26 हजार कृषकों हेतु 2300 करोड़ का प्रावधान प्रमुख है । साथ ही छत्तीसगढ़ के वर्तमान सिंचित रकबे 13 लाख हेक्टेयर को बढा कर 2028 तक 32 लाख हेक्टेयर करने लगभग 2000 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो कि स्वागत करने योग्य है । इस बजट की सबसे बड़ी उपलब्धि लाभ का बजट होने के बाद भी कोई नया कर प्रस्तावित नही किया गया है, कांग्रेस सरकार बनने के बाद 704 नई पंचायतों को भी नया जीवन दिया गया है ।
इस बजट में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 4 लाख हितग्रहियों को सुपोषण अभियान से लाभ हुआ है. विशेष पोषण आहार हेतु 766 करोड़ का प्रावधान किया गया है . गाँव-गाँव मे नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने हेतु 225 करोड़ का प्रावधान किया गया है । इस वर्ष स्वास्थ्य योजना में 5 योजनाओं को शुरू किया गया, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना में 5 लाख तक का लाभ दिया जाएगा.मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना में प्रति व्यक्ति 20 लाख तक का प्रावधान है इसमें 65 लाख परिवारों का इलाज हो सकेगा इस हेतु 550 करोड़ का प्रावधान किया गया है ।
राज्य में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पूरे प्रदेश में 15000 राजीव युवा मितान क्लब के गठन के साथ 50 करोड़ का प्रावधान है, आई आई टी, आई आई एम एवं एम्स जैसी संस्थाओं में प्रवेश लेने वाले स्थानीय युवाओं के शिक्षण शुल्क को छत्तीसगढ़ शाशन वहन करेगा, खेल की प्रतिभाओं को प्रशिक्षण देने, खेल सामग्री व प्रतियोगिता में भाग लेने आर्थिक सहायता भी दी जावेगी । इसी में पूरे प्रदेश में गरीबी में कमी लाने स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिले वार कार्य योजना बनाई जा रही है ।
अंकित ने आगे बताया कि वर्तमान में कांग्रेस सरकार में कुल 65 लाख 22 हजार राशन कार्ड धारी हो चुके है जिसमें लाभान्वित हो रही जनसंख्या 2 करोड़ 43 लाख लोगों की है इस हेतु भी बजट में 3 हजार 410 करोड़ का प्रावधान किया गया है । उच्च व तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ उद्यानिकी,डेयरी व फिशरीज को बढ़ावा देने भी महाविद्यालय की स्थापना की जाना दूर दृष्टि को दर्शाता है । पिछले वर्ष शहरी स्वास्थ में सुधार हेतु स्लम स्वस्थ योजना के कुक 3500 शिविर आयोजित हुए जिसमें 17 लाख लोगों को इसका लाभ मिला ।
ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने मनरेगा मजदूरी,पेंशन,एवं अन्य बैंकिंग सुविधाओं को बीसी सखी योजना को जीवित करके नई क्रांति को जन्म दिया जा रहा है । प्रधानमंत्री आवास हेतु 1600 करोड़ का बजट । अनुसूचित जनजाति के छात्रावासों हेतु नए 61 छात्रावास प्रस्तावित किये गए है साथ ही भवन विहीन 100 छात्रावाओं हेतु भी 300 करोड़ का प्रावधान सरकार की हर वर्ग के प्रति अच्छी सोच दर्शाने के लिये काफी है ।साथ ही जनता जनार्दन हेतु 400 यूनिट तक कि खपत में छूट हेतु 850 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिससे 35 लाख 96 हजार परिवारों को लाभ मिलेगा ।
अंकित ने बजट को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला बजट बताया और राज्य की माननीय भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार को साधुवाद दिया है ।