14 अप्रेल को डाँ.आम्बेडकर जयंती समारोह एवं रायपुर के सभी बुध्द विहारों के समन्वय समिति के गठन हेतु बैठक सम्प्पन्न

14 अप्रेल को डाँ.आम्बेडकर जयंती समारोह एवं रायपुर के सभी बुध्द विहारों के समन्वय समिति के गठन हेतु बैठक सम्प्पन्न

रायपुर के सभी बुध्द विहारों के समन्वय गठीत ऐतिहासिक पहल : प्रकाश रामटेके

रायपुर। 01मार्च को भारतीय बौध्द महासभा जिला शाखा रायपुर के तत्वधान मे देवेन्द्रनगर बुध्द विहार में बैठक संपन्न हुई। बैठक की जानकारी भारतीय बौध्द महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके जी ने बताया की रायपुर के सभी बुध्द विहारों के समन्वय समिति बनाने एवं 14 अप्रेल को डॉ आंबेडकर जयंती मनाने समिति का गठन हेतु बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता भारतीय बौध्द महासभा के प्रदेश महासचिव भोजराज गौरखेड़े और सह. अध्यक्षता समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष रतन गोंडाने जी ने की बैठक बहुत ही सौहाद्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई जिंसमे लगभग 15 बुद्ध विहारों के पदाधिकारी एव्ं सदस्य, भारतीय बौद्ध महासभा, समता सैनिक दल, के पदाधिकारी एव्ं सदस्य और समाज के प्रबुद्धजन महिला पुरूष बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
सभी ने एक राय से बुद्ध विहार समन्वय समिति बनाने व साल भर के कार्यक्रम समन्वय समिति के माध्यम से शहर व मोहल्ले स्तर पर सहयोग के साथ करने में हामी भरी व प्रस्ताव पारित किया।
साथ ही पहली बार सभी लोगो में एक राय दिखी सभी नें समाज को एक जुट करने के पक्ष में यह निर्णय लिया गया है।


14 अप्रैल डॉ आंबेडकर जयंती को हम सब मिल कर मनाएंगे जिंसमे भारतीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारी गण, समता सैनिक दल के पदाधिकारी,सभी बौद्ध विहार के पदाधिकारीगण आपस मे मिलकर अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का चुनाव करेंगे जो कि अगली मीटिंग 08 अप्रैल 2020 रविवार को बैठक रखी गई है। इस अवसर पर मुख्यरुप से बैठक मे सी.डी.खोब्रागड़े, सुनिल गणवीर, विजय गजघाटे, सशांक डाबरे, संजय गजभिये, नरेश गड़पाल, राजु गणवीर, बी.बी.गजभिये, दिलीप मेश्राम, मदन मेश्राम, दिलीप टेंभूरने, हितेन गड़पाल, सुरेन्द्र गोंडाने, विरू वंजारी, प्रज्ञातारा, नलिनी गजभिये, रूपलता कान्हेकर, पुष्पा सतदेवे, करूना वासनिक, मोतीमाला कोल्हेकर, विजय चौहान, हितेश गायकवाड़, सुरेश सहारे, हरिश रामटेके, संजय टेंभूरने, नन्दलाल गौरखेड़े, प्रकाश भालाधरे, और समाज के बड़ी संख्या मे प्रबुध्दजन उपस्थित थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *