भाजपा ने किसानों के ऊपर लाठीचार्ज के मामले में पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया
रायपुर। केशकाल में किसानों के ऊपर लाठीचार्ज के मामले में भाजपा ने पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. जांच दल में पूर्व मंत्री केदार कश्यप, लता उसेंडी, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर एवं किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा शामिल हैं.
जांच दल मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से केशकाल के लिए रवाना हो गया है. केशकाल पहुंचकर जांच दल लाठीचार्ज में घायल किसानों से मुलाकात करेगा और उनसे बात करेगा. जिसके बाद रिपोर्ट पार्टी को सौंपेंगे.
जांच दल के सदस्य और किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे थे. देर शाम को उन पर लाठी जार्च किया गया है, ये दुर्भाग्यजनक है. पूरे प्रदेश में किसान परेशान हैं. मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव विदेश यात्रा कर रहे हैं. भाजपा ने इसके लिए जांच दल का गठन किया है, हम वहां किसानों से बात कर के जल्द ही अपनी रिपोर्ट पार्टी को सोपेंगे.