रमन सिंह ने शेरो-शायरी अंदाज में कांग्रेस सरकार से सवाल पूछा है कि कहां है वो वादों की गठरी, कहां है हक का वो मुद्दा

रमन सिंह ने शेरो-शायरी अंदाज में कांग्रेस सरकार से सवाल पूछा है कि कहां है वो वादों की गठरी, कहां है हक का वो मुद्दा

रायपुर। केशकाल में किसानों के ऊपर हुई लाठीचार्ज के मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी सरकार को आड़े हाथ लिया है. रमन सिंह ने शेरो-शायरी के अंदाज में कांग्रेस सरकार से सवाल किया है, उन्होंने पूछा है कि कहां है वो वादों की गठरी, कहां है हक का वो मुद्दा.

रमन सिंह ने ट्वीट किया, “खेतों का सीना चीर कर जो तुम्हें रोटी खिलाता था, ये वही किसान है जिसपे आज तुम लाठी चलाते हो कहाँ है वादों की गठरी, कहाँ है हक का वो मुद्दा क्यों अब बंद महलों में मुखिया जी चेहरा छिपाते हो.”

Dr Raman Singh

@drramansingh

खेतों का सीना चीर कर जो तुम्हें रोटी खिलाता था,
ये वही किसान है जिसपे आज तुम लाठी चलाते हो
कहाँ है वादों की गठरी, कहाँ है हक का वो मुद्दा
क्यों अब बंद महलों में मुखिया जी चेहरा छिपाते हो। https://twitter.com/BJP4CGState/status/1229987536338026496 

BJP Chhattisgarh

@BJP4CGState

बर्बर, बेईमान और बेशर्म!@bhupeshbaghel सरकार का यही चरित्र है।

गंगाजल उठाकर वोटों की ठगी कर लेना और जिनके पैसे से अमेरिका में मटरगश्ती हो रही है उन अन्नदाताओं पर लाठी बरसाना।

कृतघ्नता से बड़ा कोई पाप नही होता। ज़रा तो शर्म कर लेते दाऊ!

View image on Twitter

आपको बता दें बारदानों की कमी से बस्तर समेत कई जिलों में धान खऱीदी प्रभावित हुई है. धान बेचने के लिए दो दिन का समय शेष रहने से बेचैन किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसानों ने केशकाल में नेशनल हाईवे में चक्काजाम कर दिया. एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार तकरीबन सात घंटे के चक्काजाम की वजह से दोनों तरफ सड़क में लंबा जाम लग गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन सारे प्रयास असफल रहने पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जमकर लाठियां भांजी. पुलिस की लाठी न सिर्फ किसानों पर कहर बनकर टूटी बल्कि पत्रकारों को भी पुलिस ने नहीं बख्शा. पुलिस की इस लाठी चार्ज में किसानों के साथ ही पत्रकारों को भी चोटें आई.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *