इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे एमपी के CM कमलनाथ का तंज, कहा- ‘कई मुद्दे ऐसे हैं, जो केंद्र-राज्य के बीच टकराव का कारण बनते हैं, कोआपरेटिव फेडरलिज्म के बगैर देश नहीं चल सकता’ कमलनाथ बोले, देश की सबसे बड़ी जरूरत, केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय होना है

रायपुर- सेंट्रल जोन इंटर स्टेट काउसिंग की बैठक में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजधानी पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी अगुवाई की है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल समेत बीजेपी के तमाम नेता भी मौजूद रहे. अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे नया रायपुर के मेफेयर रिसार्ट पहुंचेंगे, जहां उनकी अध्यक्षता में चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में बैठक होगी

केंद्रीय गृह मंत्री के पहले एयरपोर्ट पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए दो टूक कहा है कि केंद्र सरकार जिस कोआपरेटिव फेडरलिज्म की बात करती है, इसका उदाहरण आज हम सब इस बैठक में देखेंगे. कोआपरेटिव फेडरलिज्म के बगैर देश चल नहीं सकता. देश की सबसे बड़ी आवश्यकता है कि केंद्र और राज्य के बीच समन्वय बना रहे. कमलनाथ ने कहा कि बहुत सारे ऐसे मुद्दे होते हैं, जो केंद्र और राज्य के बीच टकराव का कारण बनते हैं. इससे देश को न केवल हानि होती है, बल्कि इससे देश ठीक ढंग से चल नहीं सकता. मध्यप्रदेश सरकार की ओर से श्रीलंका में सीता मंदिर बनाए जाने के प्रस्ताव पर कमलनाथ ने कहा कि यह हमारा प्रस्ताव है कि हम वहां सीता जी का भव्य मंदिर बनवाए. कल ही हमने इस विषय पर चर्चा की है. इस पर जल्द काम शुरू हो सके, इसकी हम कोशिश कर रहे हैं.

इधर इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चार राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक के लिए आ चुके हैं, केंद्रीय गृहमंत्री की अध्य़क्षता में होने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार के साथ राज्यों के बीच और राज्य के आंतरिक मसलों पर चर्चा होगी. पिछली बैठक में लिए गए फैसलों का एक्शन टेकन रिपोर्ट भी इस बैठक में रखा जाएगा. इसकी समीक्षा होगी.

 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *