कैट सी.जी. चेप्टर ने मनाया 71वाॅ गणतंत्र दिवस कैट सी.जी. चेप्टर के कार्यालय में 71वाॅ गणतंत्र दिवस मनाया गया

 

रायपुर। 27.01.2020, कॅान्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री परमानन्द जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि देश के सबसे बडे व्यापारिक संगठन काॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में झंडा़ फहराया गया ।

 

कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने सर्वप्रथम भारत माता के तस्वीर पर माल्यापर्ण कर झंडा फहराया । तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित कैट के पदाधिकारियों एवं व्यापारीगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम देश 71 गणतंत्र दिवस मना रहे है। देश के आजादी के पश्चात् आज हमारा भारत वर्ष निरंतर विकास करते हुए आज विश्व के विकासशील देशों की श्रेणी में है। आज भारत वर्ष हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है, चाहे वह विज्ञान, शिक्षा, कृषि, व्यापार , इंजिनियरिंग, मेडिकल, स्पेस सेक्टर, आर्थिक क्षेत्र, उद्योग जगत में तेजी से विकास कर रहा है।
श्री अमर पारवानी ने कहा कि देश के सबसे बडे व्यापारिक संगठन काॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सी.जी. चेप्टर ने विगत दो वर्ष से प्रदेश कार्यरत है। इस अल्प समय में ही कैट सी.जी. चेप्टर ने अपनी विशिष्ट पहचान बना कर प्रदेश के व्यापारियों एवं उद्योग जगत के हित में निंरतर कार्य कर रही है। श्री पारवानी ने आगे कहा कि कैट सी.जी. चेप्टर ने समय – समय पर केन्द्र एवं राज्य सरकार को विभिन्न मुद्दो पर सुझाव प्रेषित किये गये है। जिनमें से अधिकत्तर सुझावो को मान लिया गया है। कैट सी. जी. चेप्टर व्यापारियों एवं सरकार में मध्य सेतु का कार्य कर रही है। जिससे व्यापारियों एवं शासन के मध्य समन्वय स्थापित कर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहा है।
कार्यक्रम के अंत में कैट सी.जी. चेप्टर के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय शर्मा ने कैट के उपस्थित पदाधिकारियों , विभिन्न व्यापारी संगठनो के पदाधिकारियों एव गणमान्य व्यापारियों का आभार व्यक्त किया ।
कैट सी.जी. चैप्टर के झंडा वंदन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शामिल रहेेः- अमर पारवानी, मगेलाल मालू, विक्रम सिंह देव, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, अजय अग्रवाल,, राजकुमार राठी, नरेश गंगवानी, राकेश ओचवानी, भरत जैन, कैलाश खेमानी वासु माखीजा, विजय शर्मा, अशोक मालू, संजय जयसिंघ, अमरदास खटट्र, जयराम कुकरेजा, पवन वाधवा, जनक वाधवानी, सतीश श्रीवास्तव, विरेन्द्र सिंह वालिया, दीपक बल्लेवार, पी.एन. जैन, लक्ष्मीत पटेल, गोविन्द चिमनानी, इन्दर लाल धीरानी, दीलिप केवलानी, टी श्रीनिवास रेडडी, गोपीचंद मोटवानी, राजेश संतवानी, नरेश पाटनी, गोविन्द माहेश्वरी, दीपक मेघानी, सुरेश गंगवानी, गोविन्द चिमनानी, हीरा माखीजा, जीवत बजाज, मोहन तेजवानी, विनय अग्रवाल, मनीष वाधवानी, सुरेश अग्रवाल, अजीत द्विवेदी, एस.एन. तिवारी इत्यादि शामिल रहे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *