इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे रायपुर पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल समेत बीजेपी के तमाम आला नेता भी रहे एयरपोर्ट पर मौजूद  

इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे रायपुर पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल समेत बीजेपी के तमाम आला नेता भी रहे एयरपोर्ट पर मौजूद  

रायपुर- सेंट्रल जोन इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल समेत तमाम आला नेताओं ने उनकी अगुवानी की

 

एयरपोर्ट पहुंचने के फौरन बाद अमित शाह नया रायपुर के मेफेयर रिसार्ट के लिए रवाना हो गए हैं, जहां उनकी अध्यक्षता और चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में बैठक शुरू होगी. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से जुड़े राज्यों के मसलों पर इस बैठक में सिलसिलेवार ढंग से चर्चा होगी.

 

राज्यों के आंतरिक मसलों का मुद्दा भी इस बैठक में गूंजेगा. उत्तरी छत्तीसगढ़ की सीमा में यूपी कन्हार बांध बना रहा है, जिसका छत्तीसगढ़ लंबे समय से विरोध कर रहा है. इस बांध से राज्य के कई गांव डूबान क्षेत्र में आ रहे हैं. मुमकिन है कि यह मसला भी बैठक में उठेगा. इसके अलावा नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय बनाते हुए नई रणनीति तैयार की जा सकती है. चर्चा है कि बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्रीय बलों के डिप्लायमेंट चार्जेस 6300 करोड़ रूपए माफ करने, गर्मी के दिनों में नक्सल आपरेशन तेज करने के लिए 9 नई बटालियन जल्द भेजे जाने की मांग उठा सकते हैं.

इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक के ठीक पहले एक अखबार से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काउंसिंल को मौजूदा परिस्थितियों में अनुपयोगी बताया था. उन्होंने अपनी दलील में कहा था कि इस तरह की बैठक में उन राज्यों को भी शामिल कर लिया जाता है, जिनसे हमारे राज्य का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से किसी तरह का संबंध नहीं है. भूपेश बघेल ने कहा था कि एक

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *