संविधान प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करें, पर राष्ट्रहित की अनदेखी न हो-बृजमोहन

संविधान प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करें, पर राष्ट्रहित की अनदेखी न हो-बृजमोहन

संविधान प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करें, पर राष्ट्रहित की अनदेखी न हो-बृजमोहन.
गणतंत्र दिवस पर आयोजित देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम रंग दे बसंती मैं पहुंचे बृजमोहन.
शहीद की पत्नी, वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चों तथा पद्मश्री के लिए चयनित प्रख्यात संगीतज्ञ मदन सिंह चौहान को किया सम्मानित.

 

 

रायपुर। 27/01/2020/गणतंत्र दिवस की संध्या मरीन ड्राइव पर देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम योगेश अग्रवाल कृत “रंग दे बसंती” प्रतिवर्षानुसार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने यहा शहीद भुनेश्वर मंडावी की पत्नी लक्ष्मी मंडावी, छत्तीसगढ़ के प्रख्यात भजन गायक पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित मदन सिंह चौहान तथा राज्य वीरता पुरस्कार पाने वाले बहादुर बच्चों को साल-श्रीफल व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को अपने गणतंत्र का मान रखना चाहिए। संविधान ने हमें बहुत सारे अधिकार दिए हैं। उन अधिकारों का हमें राष्ट्रहित में सदुपयोग करते हुए आगे बढ़ना चाहिए परंतु संविधान प्रदत्त अधिकारों का कुछ लोग दुरुपयोग भी करते हैं,यह सही नही है।
बृजमोहन ने कहा कि सदियों की गुलामी के बाद देश को आजादी मिली पश्चात 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान बना। हमें यह समझना होगा कि आज हमारे समक्ष जो भारतवर्ष है वह कितनी कुर्बानियों के बाद आजाद हुआ है।आज भारत की एकता और अखंडता अक्षुण बनाये रखने की आवश्यकता है।

 

इस कार्यक्रम में गाए जा रहे देशभक्ति गीतों से पूरा माहौल भाव विभोर हो गया था। वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से समूचे क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।
इस अवसर पर आयोजक छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता व गायक योगेश अग्रवाल, सतीश मिश्र, राजेश मिश्रा,आरिफ खान,गफ्फू मेमन,राजेन्द्र निगम आदि उपस्थित थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *