रायपुर। आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के साथ ही रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, देवेन्द्र नगर के सेक्टर-5 में निर्मित पंचवटी उद्यान को “जीरो” वेस्ट गार्डन के रुप में विकसित कर रहा है। इस जीरो वेस्ट गार्डन की विशेषता है कि हर तरह के कचरे के निपटारे की व्यवस्था उद्यान परिसर में ही की गई है। गार्डन में उत्पन्न होने वाले कचरे को नियत स्थल पर बने कम्पोस्ट पिट पर एकत्रित किया जाएगा। यहां बनने वाले कम्पोस्ट खाद का उपयोग गार्डन के पेड़-पौधे के पोषण के लिए किया जाएगा। इस उद्यान को आकर्षक स्वरुप देकर पैदल चलने वालों के लिए पाथवे का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों को खेल गतिविधियों से जोड़ने उद्यान विकसित किया जा रहा है। इस उद्यान में योगाभ्यास करने वालों के लिए योगा शैड भी निर्मित किया गया है। पंचवटी गार्डन का निर्माण अंतिम चरण में है।