अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध चलेगा अभियान

अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध चलेगा अभियान
अन्य प्रांतों से अवैध रूप से आने वाली मदिरा पर कड़ी नजर रखने के निर्देश 
रायपुर, 10 जनवरी 2020/ आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास की अध्यक्षता में प्रदेश के समस्त आबकारी अधिकारियों की बैठक आज वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी.) भवन, अटल नगर नवा रायपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई। उन्होंने समस्त आबकारी अधिकारियों को अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध एक अभियान चलाने के साथ ही प्रदेश में अन्य प्रान्तों से अवैध रूप से आने वाले मदिरा के विक्रय पर कड़ा नियंत्रण रखने के निर्देश दिए।
बैठक में आबकारी आयुक्त श्री दास ने प्रदेश में अधिक दर पर मदिरा के विक्रय की प्राप्त हो रही शिकायतों की समीक्षा की और अधिक दर पर मदिरा के विक्रय पर कड़ाई से नियंत्रण रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा मदिरा विक्रय के लिए संबंद्ध एजेंसी के कर्मचारी की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें हटाने की कार्यवाही की जाएगी। श्री दास ने प्रदेश के डिसलरियों से देशी मदिरा दुकानों में पर्याप्त मदिरा की आपूर्ति नहीं होने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त की और डिसलरियों में पदस्थ अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने छŸाीसगढ़ स्टेट ब्रेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को मदिरा का पर्याप्त स्टॉक रखे जाने के सख्त निर्देश दिये। बैठक में आबकारी राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *