त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 2.86 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी मैदान में

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 2.86 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी मैदान में
रायपुर, 10 जनवरी 2020/ छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019 में नाम वापसी के बाद 2 लाख 86 हजार 574 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में खड़े है। इनमें पंच पद के लिए 2 लाख 23 हजार 737 अभ्यर्थी, सरपंच पद के लिए 48 हजार 412 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 12 हजार 320 अभ्यर्थी और जिला पंचायत सदस्य के लिए 1905 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक लाख 60 हजार 725 पंच पद, 11 हजार 664 सरपंच पद, 2979 जनपद पंचायत सदस्य पद और 400 जिला पंचायत सदस्य पद की संख्या है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पंच के 527 पद और सरपंच के 49 पद के लिए कोई नाम निर्देशन प्राप्त नहीं हुए है। पंच के 124 पद, सरपंच के 10 पद और जिला पंचायत सदस्य के एक पद के लिए नाम निर्देशन पत्र खारिज हो गए है। पंच के 69 हजार 74 पद, सरपंच के 521 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 95 पद और जिला पंचायत सदस्य के एक पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुए। पंच के 89 हजार 654 पद, सरपंच के 10 हजार 983 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 2866 पद और  जिला पंचायत सदस्य के 398 पद के लिए सविरोध निर्वाचन होने है।
नारायणपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य के एक पद के लिए सभी नाम निर्देशन पत्र पर खारिज हुआ है। बस्तर जिले में जिला पंचायत सदस्य के एक पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *