गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिसकर्मियों पर लगे गैंगरेप के आरोप पर कहा कि कोई भी अधिकारी हो होगी सख्त कार्रवाई
महिला द्वारा पुलिसकर्मियों पर लगाए गए गैंगरेप के आरोप पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि न्याय के लिए भटकने की बात मैं नहीं कहूंगा, उसकी आवश्यकता नहीं है। न्याय मिलेगा, क्योंकि यह मामला मेरी जानकारी में अभी नहीं है, कल मैं दिल्ली में था। रात को लौटा हूं, अगर जानकारी में आता है तो निश्चित तौर पर तत्काल सख्त कार्रवाई होगी। चाहे पुलिस का कोई भी अधिकारी क्यों ना हो। मंत्री ने ये बाते रायपुर एयरपोर्ट पर दंतेवाड़ा रवाना होने से पहले कही है।
बता दें की कोरिया जिले की एक महिला को जबरन नशीली दवा पिलाकर बलरामपुर थाना प्रभारी और दो आरक्षकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। तीन महीने गुजर जाने के बाद भी दुष्कर्म के इस मामले पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई। थक हार कर महिला न्याय की उम्मीद से 26 अगस्त को राजधानी रायपुर पहुंची थी। सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी से इस मामले की शिकायत कर सके और न्याय की गुहार लगा सके। लेकिन उसकी किसी से भी मुलाकात नहीं हो सकी।