आयुष्मान योजना का नाम बदले जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान छत्तीसगढ़ से जुड़ा स्पेसिफिक नाम होगा
आयुष्मान योजना का नाम बदले जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ से जुड़ा कोई स्पेसिफिक नाम हो सकता है। इसकी वजह ये है कि पूरा पैसा राज्य की ओर से लगता है केंद्र का सहयोग बहुत कम होता है। लोगों को ऐसा लगता है कि आयुष्मान योजना है तो केंद्र संचालित करता है।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि आयुष्मान योजना में केंद्र सरकार से 6% राशि आता है, जबकि 94% राशि राज्य सरकार का लगता है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना इसमें 17 प्रतिशत राशि राज्य सरकार की लगती है, तो लोगों को भी मालूम होना चाहिए कि पैसा राज्य का लगता है। नाम बदलने पर विचार किया जा रहा है और छत्तीसगढ़ से जुड़ा नाम ही रखा जाएगा।