कोर्ट में अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी, लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह और अमित जोगी के कानूनी सलाहकार विशम्भर गुलहरे के अलावा उनके समर्थक मौजूद
पेण्ड्रा। फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किए गए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए सेशन कोर्ट में लाया गया है। मामले की सुनवाई मजिस्ट्रेट विनय प्रधान की बेंच में होगी।
जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जहां अमित जोगी अपनी पैरवी खुद करेंगे। वहीं शासन की ओर से अधिवक्ता पवन त्रिपाठी पक्ष रखेंगे। इसके पहले पेण्ड्रा रोड उप जेल से अमित जोगी को सेशन कोर्ट लाया गया। कोर्ट में अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी, लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह और अमित जोगी के कानूनी सलाहकार विशम्भर गुलहरे के अलावा समर्थक मौजूद हैं।
बता दें कि अमित जोगी की जमानत याचिका पर मंगलवार को एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के बाद खारिज कर दिया गया था, जिसके बाद अब एडीजे कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई है।