चिदंबरम के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ ईडी ने AJL भूखंड आवंटन मामले पर आरोप पत्र किया दाखिल

चिदंबरम के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ ईडी ने AJL भूखंड आवंटन मामले पर आरोप पत्र किया दाखिल

नई दिल्ली –  कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर है। हुड्डा पर ईडी ने AJL भूखंड आवंटन मामले पर अब आरोप पत्र दाखिल किया है। इस आरोप पत्र में ईडी ने हुड्डा के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल वोरा और एसोसिएट जर्नल लिमिटेड के ख़िलाफ़ भी दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत किए है। इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज और आरोप पत्र पंचकूला के सीबीआई की विशेष अदालत में दायर किया है। मामले में ईडी की तरफ से यह पहला आरोप पत्र दायर किया गया है।

गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है और ईडी से पहले अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस आरोपपत्र में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर एसके कांति वाला अदालत में उपस्थित होकर चार्जशीट दाखिल की है। मामले में अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 16 सितंबर को मुकर्रर की है। वही आरोपी पक्ष को फिलहाल कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।

भूपेंद्र हुड्डा पर ये है आरोप
AJL मामले में हुड्डा पर आरोप है कि 64.93 करोड रुपए के प्लाट एजल को 69 करोड़ रुपए में आवंटित किया गया था। पंचकूला में स्थित यह भूखंड sector-c में 17 नंबर एजेल को आवंटित किया गया था । पिछले साल ईडी ने इसे कुर्क किया था। जिसमें नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन किया जाता था । ईडी ने जांच में पाया था कि हुड्डा ने बतौर मुख्यमंत्री अपने पद का दुरुपयोग कर इस भूमि का आवंटन ₹91 प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से करने का आदेश दिया था। एजेंसी ने यह भी कहा है कि साल 2005 में इस भूमि का आवंटन AJL को एक बार फिर फायदा पहुंचाते हुए कर दिया गया था।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *