मुख्यमंत्री ने कहा जाति मामले में छानबीन समिति ने अपनी रिपोर्ट दी है, इस रिपोर्ट से सरकार का कोई लेना देना नहीं
दंतेवाड़ा उपचुनाव में सुरक्षा को लेकर भाजपा के सवाल पर भी दिया जवाब
रायपुर/ 28 अगस्त 2019। जाति मामले मे अजीत जोगी के खिलाफ आयी रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जाति मामले में छानबीन समिति ने अपनी रिपोर्ट दी है, इस रिपोर्ट से सरकार का कोई लेना देना नहीं है। आपको बता दें कि कि जब से जाति पर फैसला आया है कि अजीत जोगी और अमित जोगी इसे द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साध रहे हैं। आज उन आरोपों को भूपेश बघेल ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि फैसला हाईपावर कमेटी का है, इसमें व्यक्तिगत फैसले की बात कहां से आ गयी।
महासमुंद और मुंगेली दौरे पर रवाना हुए मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में सुरक्षा को लेकर बीजेपी के उठाये गये सवालों पर सरकार का रुख साफ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा को लेकर कहीं कुछ दिक्कत नहीं है।
बताकर जाने वालों को हमेशा सुरक्षा दी जाती है। उन्होंने दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की सुरक्षा का जिक्र एक बार फिर करते हुए कहा कि उन्होंने खुद से सुरक्षा वापस की थी, उन्होंने सुरक्षा बलों को कहा था कि अब चुनाव प्रचार खत्म हो गया है इसलिए सुरक्षा की जरूरत नहीं है और फिर इसके बाद वो बिना बताये ही श्यामागिरी की तरफ चले गये। रास्ते में पुलिस अफसरों ने रोकने की भी कोशिश की, लेकिन फिर भी वो नहीं माने।