नगर निगम ने गोलबाजार में किये गए अतिक्रमण दुकाने हटाई, एक व्यक्ति ने किराये पर दी थी 7 दुकाने
रायपुर । गोलबाजार में गोल गुम्बद के नीचे की गलियों में एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर दुकानें बनाकर किराए पर दे रखा था। इससे यातायात बाधित हो रही थी। बुधवार को अतिक्रमण हटाकर सामानों को जब्त भी कर लिया गया। कार्रवाई रायपुर नगर निगम की जोन क्रमांक 4, जोन क्रमांक 7 और सेंट्रल टीम द्वारा आज सुबह की गई। साथ में पुलिस बल भी मौजूद थी। जोन क्रमांक 4 के उप अभियंता लोचन चैहान ने बताया कि उक्त अतिक्रमण मुन्ना ठाकुर द्वारा किया गया था। उन्हें निगम द्वारा गुम्बद के पास एक दुकान आबंटित है। जिसमें वह चूड़ी तथा श्रृंगार सामान बेचने का व्यवसाय करता है। उनके द्वारा लोहे की पेटियां और पाटे बनाकर गुम्बद के आसपास की गलियों को घेरकर व्यवसाय कराने की शिकायत मिली थी। इस तरह के उन्होने सात दुकानें बनाई थीं। जिन्हें उन्होंने किराए पर दे रखा था। उक्त सभी दुकानों में चूड़ी तथा श्रृंगार सामान बेचे जा रहे थे। अतिक्रमण की वजह से गलियों में आवागमन बाधित हो रहा था। आज कार्रवाई करते हुए उक्त सभी पाटे और पेटियों को जब्त कर लिया गया।