बिलासपुर पहुंचने के 10 दिन बाद युवक की जांच की गई। रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि ये कोरोना वायरस नए स्ट्रेन का है या फिर पुराना। फिलहाल एंटीजन जांच हुई है, आरटी पीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है। आगे इसके स्ट्रेन की जांच होगी। उनके सैंपल लेकर एम्स रायपुर के वायरोलॉजी लैब भेजा गया है।
संक्रमितों के सैंपल पुणे के लैब भेजने की तैयारी
स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से प्रदेश में मिलने वाले कुछ संक्रमितों के सैंपल पुणे के लैब भेजे जा रहे हैं। इधर केंद्र सरकार ने जिला प्रशासन को ब्रिटेन से लौटने वालों की जानकारी भेजी है। जिसके बाद से हेल्थ विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। दावा है कि नए स्ट्रेन की संक्रामकता पहले से 70 गुना ज्यादा है। वहां से लौटने वाले हर शख्स की ट्रेसिंग कर आरटी पीसीआर रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।
दुर्ग में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव
ब्रिटेन से लौटने वाले सभी जिलेवासियों को हमने ट्रेस कर लिए हैं। तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में उनके संपर्क में आए 5 अन्य लोगों समेत कुल 8 लोगों की हम आरटी पीसीआर जांच कर सभी को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।
देश में पिछले 24 घंटों में आए 22 हजार 350 नए केस
देश में कोरोना के एक्टिव केस (इलाज करा रहे) लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 22 हजार मरीजों ने कोरोना को मात दी। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 350 नए केस आए। देश में अब तक कुल 1.01 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 97.39 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.47 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2.80 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।