जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन, स्कूटी से पहुँच किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
दंतेवाड़ा। बड़ेकमेली के आयतू पारा वासियों को अब बारिश के दिनों में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने शुक्रवार को बड़े कमेली पहुँच आयतू पारा में सीसी रोड़ कार्य का भूमिपूजन किया। तुलिका कर्मा ने बताया कि बड़ेकमेली के आयतू पारा वाशियों को बरसात के दिनों में रोड नहीं होने के कारण काफी समस्या होती थी। रोड में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण ऐम्ब्युलन्स व मोटर साईकिल तक नहीं आ पाती थी। तुलिका ने बताया कि बड़े कमेली में विधायक देवती कर्मा के प्रयास से 300 मीटर सीसी रोड़ की स्वीकृति मिली है, जिसका आज भूमिपूजन किया गया है।
बड़े कमेली के बड़ेपारा में बन रहे देवगुड़ी का निरीक्षण करने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा सरपंच भीमे तामो के साथ स्कूटी से पहुँची। देवगुड़ी के निरीक्षण के दौरान तुलिका ने जल्द कार्य पूर्ण के निर्देश दिए। तुलिका ने सभी पंचायत वासियों से अपील किया कि वे देवगुड़ी के निर्माण में अपना सहयोग दें।
बता दे कि बड़ेकमेली में 5 जनवरी से 7 जनवरी तक ब्लॉक स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। तुलिका ने बताया ग्रामीण प्रतिभा को निखारने यह आयोजन किया जा रहा है। खेल महोत्सव में कबड्डी, बॉलीबाल, रस्सीखींच आदि महिला, पुरूष प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।