श्रीमती सोनिया ने परिवार और कांग्रेस दोनों को संभाला देश को मनमोहन सिंह जैसा अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री के रूप में दिया- अटल श्रीवास्तव

श्रीमती सोनिया ने परिवार और कांग्रेस दोनों को संभाला देश को मनमोहन सिंह जैसा अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री के रूप में दिया- अटल श्रीवास्तव

श्रीमति सोनिया गांधी की जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि श्री मति सोनिया गांधी के नाम अखिल भारतिय कांग्रेस कमेंटी का लम्बे समय तक अध्यक्ष रहने का रिकार्ड सोनिया जी के नाम है। उन्होंने अपनी सास श्रीमती इंदिरा गांधी और पति श्री राजीव गांधी को खोया दोनों स्वर्गीय नेता देश के लिए शहीद हुए उनके उपर कांग्रेस और परिवार दोनों के बागडोर संभालने की जवाबदारी आ गई जिसे उन्होंने बखूबी निभाया, और दोनों ही मोर्चे पर सफल रही। 2004 में अटल आडवानी बिग्रेड को परास्त कर समान विचाराधारा वाली पार्टियों को एककर यू0पी.ए का गठन किया और देश में कांग्रेस के नेतृत्व में साझा सरकार बनाई, जिसमें प्रधानमंत्री के रूप में विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह का चयन कर देश की अर्थव्यवस्था को सुदृण किया। 10 साल तक लगातार कांग्रेस को सत्ता शीन कराने वाली श्रीमति सोनिया गांधी अपने कुशल नेतृत्व से महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के साथ जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेखनजरूद्दीन, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने भी सोनिया जी को जन्म दिन की अवसर पर बधाई प्रेषित किया है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *