ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की आशंका, सवालों के घेरे में मोदी सरकार- खुंटे
रायपुर/25 जुलाई 2019। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पी.आर. खुंटे ने कहा कि आखिर मोदी सरकार को देश की जनता ने किस खुशी में अप्रत्याशित दुबारा बम्फर वोट दिया है। अनेकों सवाल है, इन सवालों का जवाब मोदी को देना होगा। श्री खुंटे ने बताया कि मोदी ने दो करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने का वादा करके मुकर गया क्या इसी खुशी में युवा? मोदी सरकार के जी.एस.टी. के चलते 10 करोड़ नौकरियां गवांकर बेरोजगार हो चुके लोग भूखे मरने की खुशी में, मोदी सरकार ने 15 लाख रूपये हर गरीब के खाते में डालने का वादा किया था, क्या इस वादे को नहीं पाने की खुशी में? विदेशों से अरबो का कालाधन वापस लाने का वादा नहीं निभाने की खुशी में? हजारों किसान कर्ज में डुबकर आत्महत्या करने विवश हुए क्या किसान इस खुशी में? गौ रक्षा माब लीचिंग के नाम पर अनुसूचित जातियों और मुसलमानों की प्रताड़ना हत्याये देश भर में हुई। रोहित बेमूला की संस्थानिक हत्या हुई, उना गुजरात की घटना, घोड़ी पर चढ़ने, मुंछ रखने, जूता पहनने आदि के चलते अनुसूचित जातियो, आदिवासियों को सताया गया क्या अनुसूचित जाति, मुसलमान इस खुशी में? एस सी, एस.टी एक्ट के बदलाव करके सरकार ने अनुसूचित जातियो, आदिवासियों के संविधानिक सुरक्षा कवच को हटाने का षडयंत्र किया था क्या अनुसूचित जाति, आदिवासी मोदी को इस खुशी में? करोड़ो आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन, बेदखल किया गया उन्हे नक्सली कहकर फर्जी इनकाउंटर में मारे गये हजारों निर्दोष आदिवासियों को फर्जी केस बनाकर जेल में डाल दिया गया। सैकड़ो आदिवासियों एवं अनुसूचित जाति के महिलाओं का बलात्कार व हत्या उनकी संपत्ति की लूट की गयी, क्या आदिवासी एवं अनुसूचित जाति जन इस खुशी में? 13 पाइंट रोस्टर का खतरनाक षडयंत्र किया गया और एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. के आत्मा पर गहरा आघात करने का षडयंत्र किया गया क्या इस खुशी में मतदाता ने वोट दिया।
6 माह पूर्व हुए पांच विधानसभा चुनाव से पूर्व देश के अनेक राजनीतिक दलों ने देश के चुनाव आयोग से निष्पक्ष एवं विश्वसनीय चुनाव कराने हेतु पहले तो वेलेट पेपर से चुनाव कराने की पूरजोर मांग की थी लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी मांग को एक शिरे से खारिज कर दिया। फिर उस ई.वी.एम. मशीन पर होल मशीन लगाने कुछ ऐसी शर्तों के साथ राजी हो गया जिस पर भी मांग कर्ताओं को संतुष्टि नहीं हुई क्योकि उस शर्त के अनुसार पूरे पेपर होल मशीन की गिनती भी नहीं हुई ले-देकर शंका-आंशकाओं के बीच चुनाव निपट गया विधानसभा के चुनाव परिणाम में कांग्रेस को तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में बहुमत मिला और वहां सरकार बना सकी। विधानसभा के इस परिणाम से चुनाव आयोग को यह कहने का अवसर मिल गया कि यदि ई.वी.एम. मशीन अविश्वनीय है तो तीन राज्यों में कांग्रेस को कैसे बहुमत मिल गया। भाजपा के रणनीतिकारों ने बेहद सुझ-बुझ व षडयंत्र पूर्वक ऐसी रणनीति बनायी जिससे आम आदमी तो क्या पढ़ा लिखा आदमी भी गच्चा खा गया। लेकिन जो लोग राजनीति को समझते है ऐसे लोगों को मीडिया में प्रमुखता से स्थान नही दिया गया। लोकसभा जिनकी चुनाव जिनकी चुनाव जीतने की संभावना नही ंके बराबर था, आश्चर्य एवं चौकाने वाली बात यह है कि जब चुनाव परिणाम आया तो 11 में 9 भाजपा उम्मीदवार भारी मतों से चुनाव जीत कर आ गये। चुनाव के समय जन चर्चा था कि विधानसभा की तरह छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षे़़त्रों मे कांग्रेस उम्मीदवार के जीतने की चर्चा जोरो पर था।