पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सबसे खासमखास एवं कद्दावर ओसडी अरूण बिसेन की पत्नी श्रीमति जागेश्वरी बिसेन की नया रायपुर विकास प्राधिकरण में आईटी कंसलटेन्ट के पद पर नियुक्ति एवं प्रतिमाह लाखों रूपया वेतन भुगतान

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सबसे खासमखास एवं कद्दावर ओसडी अरूण बिसेन की पत्नी श्रीमति जागेश्वरी बिसेन की नया रायपुर विकास प्राधिकरण में आईटी कंसलटेन्ट के पद पर नियुक्ति एवं प्रतिमाह लाखों रूपया वेतन भुगतान

1 नया रायपुर विकास प्राधिकरण में आईटी कंसलटेन्ट के पद पर नियुक्ति कर लाखों रू. प्रतिमाह का वेतन भुगतान।

2 रमन राज में 15 साल में 25 लाख पंजीकृत बेरोजगार एवं 25 लाख अपंजीकृत बरोजगार और मोटा वेतन अपने पूर्व सांसद पुत्र के बाल सखा की पत्नी को इससे प्रदेश के पढ़े लिखे बरोजगार युवा ठगे से महसूस कर रहे है।

3 पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को प्रदेश के पढ़े लिखे बेरोजगारो को बताना चाहिये की किस आधार और किस योग्यता के बलबूते अपने ओएसडी की पत्नि की नियुक्ति नया रायपुर विकास प्राधिकरण में करवाई क्या इस पद में प्रदेश के लाखो पढ़े लिखे बरोजगार युवाओं में यह योग्यता नहीं थी।

4 श्रीमति जागेश्वरी बिसेन जहां एक ओर नया रायपुर विकास प्राधिकरण में लाखों रूपया वेतन लेकर कार्य करना बता रही थी। जबकि उसी दौरान उन्होंने एमबीए की पढ़ाई भी कर रही थी। इस प्रकार का कार्य पूरे विश्व में कहीं देखने को नहीं मिलता है।

5 भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को देवतुल्य तो कहते है, लेकिन पूजापाठ और मोटे वेतन का आलावा बिना योग्यता के अपने अधिकारियों के परिजनों को देते है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण निगम मंडलो में नियुक्त भाजपा नेताओं का भत्ता 25 हजार से कम करके 10 हजार रू. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कर दिया था जबकि मध्यप्रदेश में यह राशि 25 हजार रूपया थी।

6 कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि उनके द्वारा की गई शिकायत की जांच कराकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ओएसडी की पत्नि की फर्जी नियुक्ती द्वारा भुगतान किये गये राशि की वसूली कर संबंधित अधिकारियों कर नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे। 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *