मध्यप्रदेश की 28 सीटो पर हुए उपचुनाव में 65 फिसदी से ज्यादा मत पड़ने का अनुमान….भाजपा कांग्रेस में टक्कर

मध्यप्रदेश की 28 सीटो पर हुए उपचुनाव में 65 फिसदी से ज्यादा मत पड़ने का अनुमान….भाजपा कांग्रेस में टक्कर

इस उपचुनाव में उन 25 प्रत्याशियों के भाग्य का भी फैसला होगा जो कांग्रेस विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के बाद अपनी छोड़ी हुई उसी
सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं-इनमें से अधिकांश ग्वालियर राजघराने के वंशज ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं-जो खुद भी कांग्रेस छोड़ इस साल मार्च में बीजेपी में शामिल हुए हैं।

भोपाल-मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उप-चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई थी-मतदान कोरोना महामारी की रोकथाम के दिशा-निर्देशों के साथ सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक था-इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी-बता दें कि मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी ज्यादा विधानसभा सीटों पर एक साथ उपचुनाव हो रहे ये उपचुनाव तय करेंगे कि 10 नवबंर को इनके परिणाम आने के बाद कौन सी पार्टी प्रदेश में सत्ता में रहेगी-सत्तारूढ़ भाजपा या मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस।

इसके अलावा, इस उपचुनाव में उन 25 प्रत्याशियों के भाग्य का भी फैसला होगा जो कांग्रेस विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के बाद अपनी छोड़ी हुई उसी सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं-इनमें से अधिकांश ग्वालियर राजघराने के वंशज ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक जो खुद भी कांग्रेस छोड़ इस साल मार्च में बीजेपी में शामिल हुए हैं-इसलिए इस उपचुनाव में सिंधिया की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।

मंगलवार को देश के 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे इनमें से आधे से अधिक सीटों पर मध्य प्रदेश में हो रहे हैं-जिन 28 सीटों पर उप-चुनाव होने हैं,उनमें से 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देकर बीजेपी में आने से खाली हुए हैं, जबकि दो सीटें कांग्रेस के विधायकों के निधन से और एक सीट बीजेपी विधायक के निधन से रिक्त है-बीजेपी ने उन सभी 25 लोगों को प्रत्याशी बनाया है, जो कांग्रेस विधायकी पद से इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल हुए हैं।

मालूम हो कि कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के कारण प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी-जिसके कारण कमलनाथ ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था-फिर 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनी-इसके बाद कांग्रेस के चार अन्य विधायक भी पार्टी छोड़ कर भाजपा में प्रवेश हो गए थे।

प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों में से वर्तमान में भाजपा के 107 विधायक हैं-जबकि काग्रेस के 87 तो निर्दलीय दो बीएसपी एक एसपी का विधायक है-बाकी 29 सीटें खाली हैं-जिनमें से दमोह विधानसभा को छोड़कर 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे थे-दमोह सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित होने के बाद कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने विधानसभा की सदस्यता एवं कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं-उपचुनाव के बाद सदन में विधायकों की संख्या वर्तमान 202 से बढ़कर 229 हो जाएगी-इसलिए बीजेपी को बहुमत के 115 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए इस उपचुनाव में मात्र आठ सीटों को जीतने की जरूरत है-जबकि कांग्रेस को सभी 28 सीटें जीतनी होंगी..

प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण तोमर ने बताया था कि प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है-उन्होंने कहा कि मतदान के लिए कोविड-19 से बचाव की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. मतदान का अंतिम एक घंटा कोविड-19 के मरीजों तथा संदिग्ध मरीजों के लिए निर्धारित रहेगा. प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में प्रदेश के 12 मंत्रियों सहित कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं।

तोमर ने बताया कि 19 जिलों में उपचुनाव के तहत 33,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने की पूरी तैयारियां की गयी-उन्होंने बताया कि 250 उड़नदस्ते, 173 निगरानी दल तथा 293 पुलिस चौकियों को सेवा में लगाया गया था-उन्होंने बताया कि 28 विधानसभा सीटों पर कुल 63.67 मतदाता हैं-इन मतदाताओं के लिये 9,361 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं-जबकि इनमें से 3,038 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की जीत के प्रति अशवस्त नज़र आए उन्होंने बंफर वोटिंग पर मतजनों के प्रति आभार माना..

इधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कसा कि भाजपा की जीत निश्चित है..मतदाताओं का
आशीर्वाद भाजपा के साथ है।

कटनी शहर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष और ईश्वरीपुरा वार्ड कांग्रेस पार्षद नासिर खान ने कहा कि 28 सीटों पर कांग्रेस की बंफर जीत का विश्वास है क्योंकि कांग्रेस के साथ विश्वासघात करने वाले इस्तेफाधारी जनता की नज़र से उतर चूके है इसलिए कमलनाथ जी के नेतृत्व में पुन्ह: कांग्रेस की सरकार मतदाताओ के आशीर्वाद से बनेंगी।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *