EVM में छेड़खानी की आशंका, स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस नेता दे रहे पहरा

मध्यप्रदेश में 28 सीटों के उपचुनाव की वोटिंग हो चुकी है। नतीजे 10 नवंबर को आने हैं।
कांग्रेस को इस बात का डर है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए ईवीएम के साथ छेड़खानी कर सकती है। लिहाजा कांग्रेस आलाकमान ने स्थानीय नेताओं की ड्यूटी स्ट्रांग रुम के बाहर लगाई है।
ताकि किसी भी तरीके की गड़बड़ी को रोका जा सके। कांग्रेस ने 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों के कांग्रेस नेताओं के साथ ही स्थानीय दिग्गजों को भी ईवीएम की निगरानी का जिम्मा सौंपा है।
कांग्रेस ने स्ट्रांग रुम के बाह अपने नेताओं की 4-4 घंटे की शिफ्ट भी लगाई है।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिद्दिकी का कहना है कि बीजेपी स्ट्रांग रुम में गड़बड़ी कर सकती है इसलिए कांग्रेस ने अपने नेताओं की तैनाती की है।
बीजेपी प्रवक्ता राजो मालवीय का कहना है कि कांग्रेसी जैसा करते थे वैसा ही सोचते हैं।