
यहां पर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने लगातार प्रचार किया और यह सीट को किसी भी हाल में कांग्रेस छोड़ना नही चाहती हाईटेक प्रचार और जनसंपर्क में दोनो प्रमुख दल आगे रहें है।
मालूम हो कि यहां की सीट का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कर रहें थे निधन पश्चात यहा पर उप-चुनाव सम्पन्न हुए है।
नामांकन हुआ रद्द:-यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के पुत्र और बहू अमित जोगी और ऋचा जोगी ने नामांकन जमा किया निर्वाचन अधिकारी ने जांच में जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया और जोगी परिवार चुनाव से बाहर हो गए-मामला कोर्ट में लंबित भी है।
जब जोगी पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी डॉ.गंभीर को कर दिया समर्थन..उप-चुनाव राजनैतिक रूप से दिलचस्प हो गया था।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:-विधान सभा उप-चुनाव में यह बता पाना असंभव है कि कौन जीत रहां है सिर्फ अनुमान आकंलन ही समय काटने जैसा होगा पर कांग्रेस के हाईटेक प्रचार जनसंपर्क में कांग्रेस अपनी जीत के प्रति अशवस्त नज़र आ रही है परंतु अमित जोगी के मतदान समाप्त पश्चात आए बयान पर कि कांग्रेस की जमानत जब्त हो रही पर राजनैतिक विशेषज्ञ चिंतन मनन और अध्ययन जरूर कर रहें है।
मरवाही में शाम 6 बजे तक 77.25 प्रतिशत वोटिंग-देर रात बदल सकता है-छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान समाप्त हो गया है-शाम 6 बजे तक 77.25 प्रतिशत वोटिंग की खबर थी।देर रात तक इसमें बदलाव संभव है-कांग्रेस-भाजपा सहित 8 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है-चुनाव परिणाम 10 नवंबर हो घोषित किए जाएंगे।
2018 के मुकाबले करीब डेढ़ फीसदी ज्यादा
मरवाही में सबसे ज्यादा उत्साह महिलाओं में दिखाई दिया है-वहीं बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता भी पीछे नहीं रहे..
शाम 6 बजे तक 77 फीसदी मतदान हुआ है, जो कि पिछली बार साल 2018 के (75.53%) मुकाबले करीब डेढ़ फीसदी ज्यादा है।
कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है-मतदान से पहले कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके ध्रुव नागेश्वरी मंदिर-दुर्गा मंदिर में पूजन के लिए पहुंचे-उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से जीत निश्चित है-उन्होंने डोंगरिया में बने बूथ पर मतदान किया वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह लटकेनि खुर्द बूथ में पत्नी सहित मतदान करने पहुंचे और विकास को अपनी जीत का आधार बताया।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही उप-चुनाव में डॉ. गंभीर सिंह भाजपा-डॉ. के. के. ध्रुव कांग्रेस-उर्मिला मार्को राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी-रितु पेन्द्राम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी-
पुष्पा कोर्चे अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया-वीर सिंह नागेष भारतीय ट्राइबल पार्टी-लक्ष्मण पोर्ते भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी-सोनमति सलाम निर्दलीय है।
इधर:-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कांग्रेस प्रत्याशी के.के.ध्रुव की जीत के प्रति आशान्वित मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि बहुमत से जीतेंगे।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी डॉ.गंभीर भारी अंतर से जीतेंगे।

जकांछ जे अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि जोगी परिवार को जनता न्याय देंगी यह चुनाव न्याय और अन्याय की कड़ी के बीच हुआ है-कोर्ट जाने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अमज़द ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही विधान-सभा उप-चुनाव समाप्त होने के बाद उन्होंने बताया कि कांग्रेस के विकास कार्यो से यहां के मतदाताओ में संदेश था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने मंशाओं के अनुरूप कार्य करवाया है यहां के चुनाव में मतजनों का प्रतिसाद कांग्रेस पार्टी को मिला है और जीत पार्टी की होगी।