कवर्धा विधानसभा में भाजपा समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के कांग्रेस प्रवेश का सिलसिला जारी
रायपुर/कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा समर्थित पंचायत पदाधिकारियों का पार्टी छोड़कर कांग्रेस प्रवेश का सिलसिला जारी है। कांग्रेस की जनहितकारी नीतियों एवं भूपेश बघेल सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए उठाए गए कदमों से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत चिल्फी घाटी की सरपंच श्रीमती पुर्णिमा बाई पनरिया एवं रेंगाखार जंगल मंडल भाजपा उपाध्यक्ष अनिरूद्ध दास पनरिया ने आज भाजपा छोड़कर प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा के विधायक श्री मोहम्मद अकबर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। कांग्रेस में आने के बाद इन दोनों ने कहा कि केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर कि कार्यशैली प्रशंसनीय है। श्री अकबर लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्यनशील रहते है।
इस अवसर पर रेंगाखार ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभाती मरकाम, ग्राम पंचायत चिल्फी घाटी की पूर्व सरपंच त्रिलोचनी हटीले, ग्राम पंचायत लूप के पूर्व सरपंच इस्लाहुद्दीन, ग्राम पंचायत बेंदा की पूर्व सरपंच शाहिना परवीन, रूपेश केशरवानी, संजय लिखाटे, निक्की खान, अनाड़ीदास, ऋषि धरवइया आदि उपस्थित थे।