डॉ राकेश गुप्ता ने मंत्री टीएस सिंहदेव जिनको लिखा पत्र
प्रति ,
श्री टीएस सिंह देव जी,
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री,
छत्तीसगढ़ शासन रायपुर
विषय- संदर्भ पत्र छत्तीसगढ़ शासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग ,महानदी भवन ,मंत्रालय, अटल नगर पत्र क्रमांक 1818/ 1106 / सा /20 20 / 9 / 55 -4 दिनांक 28/08 2020।
आदरणीय
श्री टीएस सिंहदेव जी, सादर प्रणाम, कृपया संदर्भित संलग्न पत्र का अवलोकन करें . दिनांक 8 जुलाई 2020 को प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र नवभारत में संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ एसएल आदिले के बेटे संकल्प आदिले की फर्म से लाखों की खरीदी शीर्षक से समाचार पत्र का प्रकाशन हुआ था. जिसकी जांच कराने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है . संबंधित 6 प्रकरणों का उल्लेख भी पत्र में किया गया है। पत्र में शिकायत की जांच हेतु 3 सदस्य जांच समिति का गठन किया गया है लेकिन इस जांच समिति में 2 सदस्य संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ एसएल आदिले (वर्तमान में अनुपस्थित ) में पद पर बने हुए हैं, के मातहत डॉक्टर बसंत महेश्वरी, संयुक्त संचालक और श्रीमती रचना आज गले उप संचालक संचालक चिकित्सा शिक्षा कार्यालय में ही पदस्थ है. ऐसी परिस्थिति में उनके मातहत संयुक्त संचालक और उपसंचालक निष्पक्ष और पारदर्शी जांच अपने उच्च अधिकारी के खिलाफ कैसे कर पाएंगे ?इस पर विश्वसनीयता का बड़ा प्रश्न चिन्ह लग जाता है . कृपया डॉक्टर एसएल आदिले के खिलाफ जांच समिति में उनके उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को जांच समिति में रखा जाए और वर्तमान में पदस्थ वित्तीय अधिकार प्राप्त डॉ निर्मल वर्मा जो डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और संचालक चिकित्सा शिक्षा के पूर्ण वित्तीय अधिकार प्राप्त अधिकारी हैं, उन्हें हटाकर जांच की जाए क्योंकि यही अधिकारी डॉ एसएल आदिले के द्वारा अनुमोदित खरीदी के जिम्मेदार अधिकारी हैं।