10 साल से पेंडिंग समयमान-वेतनमान की मांग पूरी होने पर वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारी-कर्मचारी गदगद, मुख्यालय पहुंचकर चेयरमैन के प्रति आभार जताया
रायपुर / स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में पदस्थ 39 तकनीकी सहायकों को प्रथम समयमान वेतनमान प्रदान करने की स्वीकृति मिलने पर कार्पोरेशन के सभी तकनीकी सहायक गदगद हैं। 10 साल से वेतनमान की प्रतीक्षा कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्पोरेशन के चेयरमैन अरुण वोरा के प्रति आभार व्यक्त किया है। दूरदराज से आए तकनीकी सहायकों ने नवा रायपुर स्थित कार्पोरेशन के मुख्यालय में वोरा के प्रति आभार जताया।
कार्पोरेशन मुख्यालय के सभागार में संक्षिप्त कार्यक्रम में मुंगेली के शाखा प्रबंधक सुधाकर सिंह, तकनीकी सहायक रचना वर्मा व अभिषेक गंजीर ने वोरा का पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किया। जयरामनगर के शाखा प्रबंधक अविनाश नागदोने और सुधाकर सिंह ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान वोरा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की। समस्याएं सुनने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वोरा ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों की मेहनत के कारण ही कार्पोरेशन बेहतर सेवाएं दे रहा है। अधिकारी-कर्मचारियों को हरसंभव बेहतर सुविधाएं दी जाएगी। वोरा ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या या शिकायत होने पर मैदानी अधिकारी-कर्मचारी सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
तकनीकी सहायकों ने निगम के सेटअप के अनुसार कई साल से पेंडिंग पदोन्नति प्रक्रिया का लाभ देने की मांग की। अधिकारी-कर्मचारियों को सेंट्रल हाउसिंग कार्पोरेशन व आंध्र प्रदेश के वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में लागू उच्चतर वेतनमान देने का अनुरोध भी किया। वोरा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इन मांगों पर विचार करने के बाद शीघ्र यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में शाखा गितपुरी के प्रबंधक अमित पांडेय ने आभार प्रदर्शन किया।
बाक्स …. वोरा के फैसले से खुश हैं कार्पोरेशन के अधिकारी-कर्मचारी
छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन का पद संभालने के एक माह के भीतर ही दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने कारपोरेशन के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी। लॉकडाउन के दौरान कोरोना संकट के बीच पीडीएस योजना और वेयरहाउसिंग के क्रियाकलापों को सुचारू रूप से संचालित करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों को एक माह के वेतन का 10 प्रतिशत अतिरिक्त बोनस देने का निर्णय लिया गया है।
10 वर्ष की नौकरी पूरी कर चुके 39 कर्मचारी काफी समय से वेतनमान वृद्धि की मांग कर रहे थे। यह मांग भी वोरा की पहल पर पूरी कर दी गई। इस निर्णय से वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के तकनीकी सहायक कर्मचारियों को अब 5200-20200 ग्रेड पे 2800 के स्थान पर 9300-34800 ग्रेड पे 4300 का निर्धारण कर दिया गया है। पदभार संभालने के बाद पहली बैठक में ही वोरा ने कर्मचारियों की मांग पूरी करने और वेतन व पदोन्नति की विसंगति दूर करने के निर्देश दिये थे।