जनसंपर्क विभाग के पचास फीसदी अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित
रायपुर। कोरोना को लेकर जनजागरुकता लाने और प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी संभालने वाले जनसंपर्क विभाग के पचास फीसदी अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। खास बात ये है कि कोरोना की चपेट में ना सिर्फ जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हैं, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों तक भी कोरोना फैल गया है।
छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग में भी कई अधिकारी-कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।सबसे पहले जनसंपर्क आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, जिसके बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की थी। IAS तारण सिन्हा की कोरोना पॉजेटिव आने के बाद से ही लगातार जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है।
जनसंपर्क विभाग के सूत्रों ने बताया कि विभाग में ड्राइवरों से लेकर चपरासी,क्लैरिकल स्टॉफ, दूसरे कर्मचारी और अधिकारियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.आपको बता दें कि जनसंपर्क आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा तीन दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहें हैं।
अपर संचालक,उप संचालक और सहायक संचालक स्तर के कुछ अधिकारी भी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं और माना जा रहा है कि विभाग में कल से कामकाज ठप्प हो सकता है।
बताया जा रहा है कि पॉजिटिव आये ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारियों में कोरोना के खास लक्षण नहीं है,इसलिये ऐसे लोगों को होम आईसोलेशन में रहकर इलाज कराने की छूट मिल सकती है. लेकिन कुछ अधिकारी-कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण दिख रहें हैं, इसलिये ऐसे लोगों को अस्पताल में दाखिल कराने की प्रक्रिया भी चल रही है।
वहीं कुछ अधिकारी- कर्मचारियों के परिजनों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहें हैं,उन्हें भी अस्पताल में शिफ्ट करना होगा।