अब कौन करेगा न्याय ? यहां चीफ जस्टिस ही कोरोना का शिकार हो गए
दिल्ली। कोरोना गरीब से लेकर अमीर तक सबको अपनी चपेट में ले रहा है। बड़ी संख्या में वीआईपी अब इसका शिकार हो रहे हैं।
ताजा मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी, उन्होंने बताया कि ‘राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली है। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
इसके बाद जुडीशियरी में हड़कंप मच गया। दरअसल न्यायमूर्ति महांती ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उच्च न्यायालय परिसर में पौधा लगाकर पौधारोपण महाअभियान की शुरुआत की थी। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता भी मौजूद थे। राज्य के चीफ जस्टिस के कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के बाद न्याय विभाग में लोग चुटकियां भी ले रहे हैं। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 61 हजार हो गई है।