निगम मण्डल आयोग की दूसरी सूची के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है

निगम मण्डल आयोग की दूसरी सूची के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है

रायपुर। छग राज्य में निगम मण्डल आयोग की दूसरी सूची के लिए अटकलों का दौर चालू है तथा अपने स्तर पर दूसरी सूची जारी होने के कयास लगाए जा रहे है। कोई एक दो दिन बाद इसके जारी होने की बात कह रहा है तो कोई इसे पन्द्रह के बाद दूसरी लिस्ट आने की बात कही जा रही है। फिर भी निगम मण्डल आयोग में अपना स्थान बनाने के लिए सक्रिय कांग्रेसी और वरिष्ठ जन कसरत से जोर लगा रहे है। बताया जाता है कि दूसरे सूची के लिए डेढ़ सौ से ऊपर दावेदारी की जा चुकी है तथा अब भी दावेदारी का यह सिलसिला अनवरत जारी है । निगम मण्डल आयोग की दूसरी सूची में कई पुराने चेहरों के साथ वरिष्ठ सक्रिय कांग्रेसजनों और कुछ विधायकों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है । पुराने चेहरों मे इदरीस गांधी, शिव ठाकुर, रमेश वर्यालनी, राम गिडलानी, सुशील आनंद शुक्ला, मुजफ्फर खान, जैसे सैकड़ों कांग्रेसियों ने मंडल आयोग बोर्ड में अपना स्थान बनाने के लिए आवेदन दे रखा है। तो कुछ नए लोगों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है । सुना तो यह भी जा रहा है कि कुछ कांग्रेस विचारधारा से प्रभावित पत्रकार भी निगम मण्डल आयोग में पद पाने की दौड़ में शामिल है। कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा प्राप्त सभी आवेदन पर दो से तीन बार बैठकों का दौर करने की बात भी सामने आ रही है तथा यह भी कहा जा रहा है कि वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिलेगी। जिन्होंने कांग्रेस के सत्ता में नही रहने के बावजूद भी पार्टी के प्रति निष्ठावान बने रहे। इसी कड़ी में निगम मंडल आयोग में कई कांग्रेसी पद मिलने की अपनी दावेदारी को मजबूत मानकर चल रहे है। ज्ञात हुआ है कि बीज निगम के लिए विकास दुबे का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। बताते चले कि विकास दुबे विगत कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य है तथा वे वर्तमान में कांग्रेस विभाग के प्रदेश सचिव के पद पर आसीन है तथा समय समय पर इनके द्वारा प्रदेश जनहित से जुड़े मुद्दे को बड़ी शिद्दत से उठाया जाता रहा है। उनका नाम बीज निगम में तेजी से उभर कर आते ही राजनैतिक सरगर्मियां भी तेज़ हो गई है तथा कार्यकर्ता अपने पहुंच के जरिये अपनी दावेदारी और पद पाने की जोड़ तोड़ में भीड़ गए है। वहीं अन्य निगम मण्डल बोर्ड में सुशील आनंद शुक्ला, इदरीस गांधी,शिव ठाकुर, एवं मुजफ्फर खान का नाम भी प्रमुखता से सामने आ रहा है। सिंधी साहित्य अकादमी में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश वार्यालानी, एव तिल्दा नेवरा के राम गिडलानी का नाम सामने आ रहा है । इसके बावजूद पद पाने के लिए कांग्रेसी अपने वरिष्ठ कांग्रेस नेता से सिफारिश भी करवा रहे है। ज्ञात हुआ है कि निगम मंडल, आयोग, बोर्ड में पद पाने के लिए दिल्ली से लेकर म.प्र.एवं गुजरात के बड़े नेताओं से भी सिफारिशें करवाई जा रही है। इस सिलसिले में आला कमान दावेदारी पत्र का निरीक्षण और जो वर्षों से निष्ठावान रहे है उनकी सक्रियता, और वरीयता के आधार पर ही उन्हें पद देने की बातें सामने आ रही है इसे ही आधार मानकर उन्हें निगम मंडलो में पदासीन करने हरी झंडी दिखाएगा चर्चा इस बात को लेकर भी हो रही है कि सभी सक्रिय कांग्रेस जन को संतुष्ट करने का प्रयास किया जाएगा वही नए नामों पर भी विचार किया जा सकता है ऐसा भी ज्ञात हुआ है कि दूसरी सूची के लिए अभी दावेदारों को और इंतज़ार करना पड़ सकता है क्योंकि छग प्रदेश में रिक्त हुए मरवाही सीट के लिए उपचुनाव होना है तथा जो सक्रिय कार्यकर्ता तन मन धन से कांग्रेस पार्टी को उप चुनाव में विजय दिलाने में अपनी महती भूमिका निभाएगा उसी कार्यकर्ता को निगम मंडल बोर्ड आयोग में पद प्राप्त हो सकता है तथा ऐसे ही कार्यकर्ता की भावी राजनीति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी अब देखना है कि मरवाही चुनाव में कौन सक्रिय कार्यकर्ता अपना राजनैतिक यात्रा को सफल बनाता है अथवा हाथ मलते रह जाता है यह तो चुनाव पश्चात ही ज्ञात होगा फिलहाल अभी निगम मंडल आयोग बोर्ड के दावेदारों को मरवाही उप चुनाव तक और इंतजार करना पड़ सकता।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *