राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर विधानसभा का सत्र बुलाने का मांग किया
राजस्थान हाईकोर्ट ने आज सचिन पायलट खेमे की याचिका पर यथास्थिति जारी रखने के आदेश दिए हैं जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर विधानसभा का सत्र बुलाने का मांग किया है। जिस पर राज्यपाल की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि उनपर ऊपर से दबाव है और इसलिए शायद अभी फैसला नहीं दे रहे है।
अशोक गहलोत ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा है कि हमारे कुछ विधायक साथियों को हरियाणा में बीजेपी की देखरेख में बंधक बनाकर रखा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र पर आरोप लगाया कि वो जानबूझ कर सत्र नहीं बुला रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत का कहना है कि चिंता हमें होनी चाहिए लेकिन न जाने राज्यपाल मंजूरी क्यों नहीं दे रहे हैं।
अशोक गहलोत ने कहा कि हम सब विधायक राज्यपाल से गुजारिश करने जा रहे हैं कि वो हमें विधानसभा का सत्र बुलाने की मंजूरी दें, अगर वो सत्र नहीं बुलाते और जनता अगर विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग को लेकर राजभवन का घेराव करती है तो इसमें हमारी कोई जवाबदारी नहीं होगी।