छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों में कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये

छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों में कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये

छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों में कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं । प्रदेश में बुधवार को 86, गुरुवार को 93 मरीज मिलने के बाद आज 129 नये कोरोना मरीज की पहचान हुई है । अब छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 900 पार हो चुकी है |

जानकारी के अनुसार,छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक 9 सौ से ज्यादा संक्रमित मिले है, जिसमें 231 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है । 2 की मृत्यु हो चुकी है । शेष 661 मरीजों का उपचार जारी है । प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है ।

प्रदेश में आज अभी तक 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है, देर शाम 27 नये मरीजों की पुष्टि हुई है, बिलासपुर से 13, बलौदाबाजार 12 दुर्ग से 1 पॉजिटव मिले है | बिलासपुर जिले में मिले सभी 13 कोरोना मरीज मस्तूरी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, जिन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।

वहीँ सुबह के समय कोरबा जिला से 40 मरीज मिले हैं. इनमें से सभी प्रवासी मजदूर हैं । इन मजदूरों में कुदूरमाल सेंटर में एक साथ 36, जटगा पाली में 2 और होटल हरी मंगलम में 2 पाजीटिव मिले । कोरबा में एक साथ 40 क़ोरोना संक्रमित मिले है।सभी प्रवासी श्रमिक है CMHO ने की पुष्टि है । वहीं बलौदाबाजार से 2, राजनांदगांव से 2, बलरामपुर से 1, रायपुर से 3, कोरिया से एक और रायगढ़ से 13 नये मरीज अब तक मिले हैं । आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है |

अभी मिले 17 मरीजों में हैं, इसमें रायपुर-1 बलौदा बाजार -1 दुर्ग- 5 बालोद- 4 राजनंदगांव -4 कबीरधाम -2 से है | आज 3 कोरोना पॉजिटिव अब तक दुर्ग जिले में ट्रेस, 1 भिलाई, 1 खुर्सीपार और 1 ग्राम अंडा से होने की खबर मिल रही है।

देर रात 22 और नए कोरोना मरीज मिले, इनमें
सरगुजा 5, रायगढ़ -5, जांजगीर -8 और जशपुर -4 नये मरीज मिले है।

एक्टिव 647 मरीजों में
दुर्ग से 11(एक मृत)
महासमुंद से 51
राजनांदगांव से 50
बालोद से 22
बेमेतरा से 8
धमतरी से 5
कवर्धा से 16
रायपुर से 21 (एक मृत)
बलोदा बाजार से 70
गरियाबंद से 6
बिलासपुर से 80
रायगढ़ से 34
कोरबा से 60
जांजगीर चांपा से 41
मुंगेली से 45
सरगुजा से 8
कोरिया से 34
सूरजपुर से 3
बलरामपुर से 13
जशपुर से 74
जगदलपुर से 3
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 3
कांकेर से 9 है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *