सद्गुरु कबीर प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में समाज द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1,22,000 का आर्थिक सहयोग दिया गया

सद्गुरु कबीर प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में समाज द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1,22,000 का आर्थिक सहयोग दिया गया

 

छत्तीसगढ़ कबीर संघ के सचिव शेखू हिरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज छत्तीसगढ़ कबीरपंथी साहू समाज की ओर से कोरोना महामारी के लिये समाज के सभी गणमान्य लोगों के सहयोग से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1,22,000 एक लाख बाइस हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया गया।
सद्गुरु कबीर प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में समाज की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से निवेदन किया गया।

1. कबीर जयंती के दिन प्रदेश में मांस एवम मदिरा पूर्ण बंद हो।

2. नया रायपुर में किसी चौक या सरकारी भवन का नामकरण सद्गुरु कबीर के नाम से किया जाय।

मुख्य संरक्षक श्री द्वारिका साहू जी,अध्यक्ष श्री कन्हैया साहू जी,कार्य.अध्यक्ष डॉ बी पी साहू जी,डॉ विक्रम साहू,उपाध्यक्ष डॉ दौवा राम जी,महासचिव संतोष साहू जी,कोषाध्यक श्री सरजू साहू,सचिव अरुण कुमार साहू,संगठन मंत्री भागवत साहू,अंकेक्षक शिवेंद्र साहू,विधि प्रकोष्ठ श्री हनुमत साहू जी उपस्थित हुये और बहुत से साहू भाइयो का सहयोग मिला सभी को दिल से आभार बहुत बहुत धन्यवाद।

 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *