योगी सरकार के मंत्री ने बेहद शर्मनाक बयान देकर अपनी संवेदनहीनता का परिचय दिया
दिल्ली। इन दिनों कोरोना संकट अपने चरम पर है। सरकार के इससे निपटने के सारे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। इस बीच योगी सरकार के मंत्री ने बेहद शर्मनाक बयान देकर अपनी संवेदनहीनता का परिचय दिया है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश की भाजपा शासित योगी सरकार के एक मंत्री जी को गरीब मजदूरों से इतनी नफरत है कि मंत्री जी ने इन प्रवासी मजदूरों की तुलना चोर और उचक्कों से कर डाली। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री चौधरी उदयभान ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को सरकार खाना-पानी दे रही है। इसके बाद भी ये मजदूर खेतों से चोर-उचक्कों की तरह छिपकर अपने घरों को जा रहे हैं। मंत्री जी ने गरीब मजदूरों पर जमकर भड़ास निकाली।
मंत्री ने सरकार और प्रशासन के निकम्मेपन का भरपूर बचाव करते हुए, मजदूरों को ही सारी परेशानी की जड़ बताया। चौधरी उदयभान यूपी सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग के राज्य मंत्री हैं। मंत्री के इस बयान के बाद राज्य के विपक्षी दलों ने उन पर जमकर निशाना साधा। राज्य की विपक्षी दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मंत्री के बयान की निंदा की। समाजवादी पार्टी ने कहा कि सरकार अगर इन्हें खाना खिला रही है तो किसी तरह का एहसान नहीं कर रही है। ये सरकार का फर्ज है।