बालोद जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

बालोद जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. बालोद जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. यहां पिछले 72 घंटे में 4 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है. अब प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या फिर बढ़कर 11 पहुंच गई है. इसकी पुष्टि एम्स अस्पताल ने ट्वीट कर की है।

जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक में दो कोरोना मरीज मिले है. एक मरीज कोकान और दूसरा पंडरदल्ली का रहने वाला है. जिला प्रशासन के मरीजों को एम्स भेजने की तैयारी में हैं. दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर है. एम्स अस्पताल ने भी ट्वीट कर कहा कि बालोद में पाए गए दो और पॉजिटिव पुरुष मरीजों को जल्द एम्स में भर्ती कराया जाएगा.

AIIMS, Raipur, CG@aiims_rpr

COVID 19 Update-Two more positive male patients found in Balod. They will be admitted in AIIMS shortly.

बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि बालोद में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.  बालोद से ही पिछले 72 घंटों में 4 मरीज आए सामने आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 11 हो गई है. जिसमें दुर्ग 1, बालोद 4, कोरिया 1 और जांजगीर के 5 पॉजिटिव मरीज शामिल है, जिनका इलाज चल रहा है.

Dipanshu Kabra

@ipskabra

में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

एक्टिव मरीजों की संख्या 11 से ही पिछले 72 घंटों में 4 मरीज आए सामने

# Chhattisgarh में अब एक्टिव केस की संख्या 11

दुर्ग 1

बालोद 4

कोरिया 1

जांजगीर 5@tamradhwajsahu0 @SarojPandeyBJP

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 69 मरीज मिले है, जिनमें से 58 मरीज ठीक भी हो चुकी हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वही प्रदेश में अभी सिर्फ 11 एक्टिव मरीज बचे हैं. जिनका इलाज जारी है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *