राज्य सभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पदाधिकारियों से की बात
रायपुर/30 अप्रैल 2020। हर माह जिला मुख्यालय रायपुर में महिला कांग्रेस के द्वारा मासिक बैठक लिया जाता था लेकिन वर्तमान में महामारी कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए विडियो कांप्रेंस के माध्यम से राज्यसभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम ने प्रदेश पदाधिकारियों, प्रवक्ताओं, जिला अध्यक्षों की बैठक ली।
राजनांदगांव के महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि 15000 राशन पैकेट का वितरण किये एवं साथ ही 800 नये राशन कार्ड बनवाये गये है।
सुरजपुर जिला अध्यक्ष ने बताया कि 30000 मास्क महिलाओं के द्वारा बनाकर बांटा गया।
सारंगढ़ के जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि इनके क्षेत्र के मजदूर जम्मू में 166, कर्नाटक में 78, मुंबई में 22 मे फंसे हुये है। एसडीएम व कलेक्टर से बात कर उन मजदूरों के लिये रहने व खाने का व्यस्था करवायें।
श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि तीनों ब्लाकों मे मास्क व सेनेटायजर का वितरण किया गया।
जनपद अध्यक्ष कुरूद श्रीमती शारदा साहू ने बताया कि झारखंड के 65 मजदूर कुरूद मे लाकडाउन के कारण फंसे हुये है सभी मजदूरों के लिए रहने व खाने का व्यस्था किये।
श्रीमती नेताम ने कहा कि आप सभी को शासन के योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है।
पुरे विश्व में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों में त्राहीमाम की स्थिति है वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने विषम परिस्थिति में प्रदेश के नागरिकों के हित में सही निर्णय लेकर एक अोर जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रहा अौर हमारे मुखिया ने छत्तीसगढ़ के जनता को भूखा रहने नहिं दिया हर संभव मदद किया ।
अब हम सबके जिम्मेदारी बनती है कि शासन- प्रशासन के साथ दें। जब बहुत ही जरूरी काम हो तो घर से बाहर निंकले ,समाजिक दूरी बना कर रखें, जरूरतमंदों की सहायता करें।