भाजपा सांसद सुनील सोनी रायपुर एम्स के जागीरदार की तरह बयान देना बंद करें – कांग्रेस
एम्स रायपुर यूपीए सरकार की देन है – घनश्याम राजू तिवारी
रायपुर/30 अप्रैल 2020। कोरोना संक्रमण से निपटने धमतरी में किये गए मॉकड्रील पर भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि, भाजपा सांसद सुनील कोरोना संक्रमण से उपजे हालातो और इन विपरीत परिस्थितियों में एम्स के जागीरदार की तरह बयान देना बंद करे। एम्स कोई सुनील सोनी की जागीर नही जो इस प्रकार से तथ्य विहीन बयान बाजी करें। एम्स में जनता का पैसा लगा है नागपुर आर एस एस मुख्यालय से नही आया।
प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, रायपुर एम्स यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की देन है, जिसके चलते आज छत्तीसगढ़ वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहा है। रायपुर एम्स के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाओं के लिए समूचा छत्तीसगढ़ उनका आभारी हैं।
प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि भाजपा सांसद सुनील सोनी समेत प्रदेश के सभी अन्य 08 सांसदों ने छत्तीसगढ़ में किसानों के हित एवं आर्थिक उन्नति के लिए कटिबद्ध भूपेश सरकार द्वारा धान पर प्रति क्विंटल 2500 रु दिए जाने के फैसलों पर केंद्र की मोदी सरकार पाबंदी लगा दी तब ये बयानवीर भाजपा सांसद चुप रहे। प्रदेश में किसानों की चिंता पर राज्य सरकार द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में प्रमुख विपक्ष भाजपा के सांसद नदारद रहे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि भाजपा सांसद सुनील सोनी एम्स के बारे में निजी संपत्ति की तरह बयानबाजी का छत्तीसगढ़वासियों का अपमान करना बंद करें। देश के करदाताओं की ही तरह छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा भी एम्स निर्माण में और एम्स के संचालन में लगा है और एम्स के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाओं के लिए पूरा छत्तीसगढ़ उनका आभारी है।