बीजापुर में भी ताजे फल-सब्जी की घर पहुंच ऑनलाईन सुविधा….विक्रेता और ग्राहक करा रहे हैं अपना पंजीयन
रायपुर, 24 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम व आवागमन को देखते हुए राज्य में सीजी हाट पोर्टल बनाकर ताजे फल-सब्जी की ऑनलाईन घर पहुंच सेवा प्रारंभ की गई है। बीजापुर जिले में इस ऑनलाईन सेवा का शुभारंभ करते ही ग्राहकों के घर तक फल-सब्जी पहुंचाने के लिए छह विक्रेताओं ने तथा अनेक ग्राहकों ने घर पहुंच सुविधा का लाभ उठाने ऑनलाईन पंजीयन कराया है।
बीजापुर कलेक्टर के निर्देश पर जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान सीजी हाट को शुरु किया गया है। इस कार्य हेतु जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर बीजापुर मो.नं.-7000876785 ई-मेल आईडी umesh007patel@gmail.com को जिला एडमिन नियुक्त किया गया है। इस ऑनलाईन सेवा के लिए वेबपोर्टल http://cghaat.in हेतु हेल्प लाईन नम्बर 07853-220023 प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित किया गया है। साथ ही सिटी एडमिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीजापुर मो. नं.- 9340755336, प्रधान मुख्य नगर पालिका अधिकारी भैरमगढ़ मो.नं.- 9399701802, 6268165282 मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोपालपटनम को सिटी एडमिन नियुक्त किया गया है। ऑन लाईन सब्जी और फल की घर पहंुच सेवा के लिए http://cghaat.in की जानकारी हेतु नगर पालिका कार्यालय में विक्रेताओं की बैठक लेकर इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई है।