जनधन खातो के संबंध में निर्देश जारी हो -कांग्रेस
जनधन खातो के संबंध में निर्देश जारी हो -कांग्रेस
ए टी एम में सेनेटाइजर व राशि भुगतान में बैंक मित्र बने माध्यम – रूपेश दुबे
राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के महामंत्री व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने प्रशासन से मांग की है की वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से देश प्रदेश भयग्रस्त है और इससे लड़ने सोशल डिस्टेंस को महत्वपूर्ण शस्त्र के रूप में माना जा रहा है जनजागरुकता के निरतंर उपाय किये जा रहे है लेकिन बहुत जगह में इसका पालन देखने को नहीं मिल रहा है विशेषकर वर्तमान समय में बिना कोई समुचित कार्य योजना जानकारी निर्देश के जनधन खाताधारकों के खाते में ₹500 जमा होने के कारण खाताधारक बैंक में प्रातः से ही एकत्रित हो रहे हैं वहां सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नही हो रहा बैंक वाले भी सोशल डिस्टेंस पालन करने में असमर्थ होते हैं इसका एकमात्र कारण यह है कि खाताधारकों के मन में यह भ्रांति है कि उनके खाते में आई राशि वापस हो जाएगी जिसके कारण सभी खाताधारक बैंक पहुंचकर भीड़ लगा रहे हैं जिन खाताधारकों के खाते में राशि जमा नहीं हुई है वह भी बैंक जाकर अनावश्यक भीड़ बढ़ा रहे हैं यद्यपि जनता को राशन सामग्री के अलावा अन्य वस्तुओं के लिए राशि की आवश्यकता है लेकिन उसके लिए सोशल डिस्टेंस को परे किया जाना कदापि उचित नहीं है केंद्र सरकार द्वारा 3 माह तक जनधन खाते में ₹500 देने की बात कही गई है और आने वाले दिनों में किसान सम्मान की राशि ₹2000 भी किसानों के खातों में आएगी तब स्थिति और विकट हो जाएगी ऐसी दशा में समय रहते व्यस्था किया जाना आवश्यक है इसके लिए सभी बैंकों में बीसी बैंक मित्र होते हैं उनके माध्यम से भुगतान किया जाना सुनिश्चित कराया जाना चाहिए जिस प्रकार से नगर निगम क्षेत्र में निराश्रित पेंशन की राशि वार्डों में शिविर लगाकर किया जाता है उसी तर्ज पर बैंक मित्र निगम प्रशासन, वार्ड पार्षद एवं ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत एवं पंचो को साथ में लेकर बैंक सखी के सहयोग से यह व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए प्रशासन व्यवस्था सुनिश्चित कराएगी तो निश्चित ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा जिससे जनता व बैंक वाले इस परेशानी से बचे रहेंगे यहां तक कई एटीएम में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था नजर नहीं आती जिसके लिए बैंक प्रबंधन अपने बैंक के एटीएम में यह व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें इसका भी दिशानिर्देश बैंक प्रबंधन को दिया जाना आवश्यक है ताकि सोशल डिस्टेंस का भी पालन हो और जन सुविधा भी सर्व सुलभ हो।*