दिल्ली / दिल्ली में कोरोना संक्रमित जमातियों का इलाज करना मेडिकल टीम और प्रसाशन के लिए चुनौती बन गया है | बावजूद इसके उनका इलाज किया जा रहा है | कई जमाती पॉलीथिन में पेशाब भरकर खिड़कियों से बाहर फेक रहे है | तो कोई वॉशरूम में न जाकर कमरे में ही मलमूत्र त्याग कर रहा है | यहीं नहीं मेडिकल स्टाफ को गंदे और अभद्र इशारे भी करने में वे पीछे नहीं है |
निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के हुए धार्मिक आयोजन मरकज में हिस्सा लेने वाले लोगों को दिल्ली में अलग अलग जगह क्वारेंटाइन किया गया है | इन क्वारेंटाइन सेंटर्स से लगातार तबलीगी जमात के लोगों के परेशान करने की खबरें आ रही हैं | अब खबर द्वारका क्वारेंटाइन सेंटर से है | यहां डीयूएसआईबी के कुछ फ्लैट्स में तबलीगी जमात के लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है | इन फ्लैट्स से बोतलों में पेशाब भर कर खिड़कियों से बाहर फेंका गया | जिसके बाद वहां तैनात सिविल डिफेंस पर्सनल ने इसकी रिपोर्ट द्वारका पुलिस थाने में दर्ज करवाई |