दिल्ली में कोरोना संक्रमित जमातियों का इलाज करना मेडिकल टीम और प्रसाशन के लिए चुनौती

दिल्ली में कोरोना संक्रमित जमातियों का इलाज करना मेडिकल टीम और प्रसाशन के लिए चुनौती

तबलीगी जमात के लोगों ने फिर की शर्मनाक हरकत, पॉलीथिन में पेशाब भरकर बाहर फेक रहे है जमाती, अभी भी गंदी हरकते करना नहीं छोड़ा, जमातियों की बेशर्म हरकत आखिर कब तक 

दिल्ली / दिल्ली में कोरोना संक्रमित जमातियों का इलाज करना मेडिकल टीम और प्रसाशन के लिए चुनौती बन गया है | बावजूद इसके उनका इलाज किया जा रहा है | कई जमाती पॉलीथिन में पेशाब भरकर खिड़कियों से बाहर फेक रहे है | तो कोई वॉशरूम में न जाकर कमरे में ही मलमूत्र त्याग कर रहा है | यहीं नहीं मेडिकल स्टाफ को गंदे और अभद्र इशारे भी करने में वे पीछे नहीं है |

निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के हुए धार्मिक आयोजन मरकज में हिस्सा लेने वाले लोगों को दिल्ली में अलग अलग जगह क्वारेंटाइन किया गया है | इन क्वारेंटाइन सेंटर्स से लगातार तबलीगी जमात के लोगों के परेशान करने की खबरें आ रही हैं | अब खबर द्वारका क्वारेंटाइन सेंटर से है | यहां डीयूएसआईबी के कुछ फ्लैट्स में तबलीगी जमात के लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है | इन फ्लैट्स से बोतलों में पेशाब भर कर खिड़कियों से बाहर फेंका गया | जिसके बाद वहां तैनात सिविल डिफेंस पर्सनल ने इसकी रिपोर्ट द्वारका पुलिस थाने में दर्ज करवाई |

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *